BJP ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीता, AAP-कांग्रेस के 3 पार्षदों ने की क्राॅस वोटिंग

Chandigarh Mayor Election 2025: बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। यहां कांग्रेस और आप ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर को 19 वोट मिले। वहीं आप पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता को 17 वोट मिले।

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 35 है। निगम के 35 पार्षदों के साथ-साथ सांसद भी मेयर चुनाव के लिए वोट करते हैं। ऐसे में कुल मिलाकर 36 वोट हैं। वहीं बात करें नंबर गेम की तो बीजेपी 16 पार्षदों के साथ सदन की सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं आप पार्टी के पास 13 पार्षद है जबकि कांग्रेस 6 पार्षदों के साथ तीसरे नंबर पर है। बीजेपी की यह जीत हर किसी के लिए चौंकाने वाली है क्योंकि सांसद के वोट और आप-कांग्रेस के वोट को मिला दिया जाए तो आंकड़ा 20 हो जाता है। वहीं बीजेपी के पास केवल 16 वोट है। ऐसे में 3 पार्षदों ने क्राॅस वोटिंग की है।

—विज्ञापन—

रिसाॅर्ट में ठहराया फिर भी नहीं टाल पाए हार

गौरतलब है कि आप और कांग्रेस ने क्राॅस वोटिंग रोकने के लिए अपने पार्षदों को रिसाॅर्ट में ठहराया था। आप के पार्षद पंजाब पुलिस की निगरानी में थे, जबकि कांग्रेस के पार्षदों पर पार्टी के नेता ही नजर बनाए हुए थे। वहीं इस बार मतदान के लिए गुप्त मतदान प्रणाली काम में ली गई है। ऐसे में आप और कांग्रेस के लिए बागियों का पता लगा पाना इतना आसान भी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः भगदड़ में मरने वालों में 8 और श्रद्धालुओं की पहचान, 4 बेलागावी और 4 गोरखपुर के

—विज्ञापन—

मेयर चुनाव के लिए पहला वोट चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने डाला। इसके बाद पार्षदों ने वोटिंग की। बता दें कि इस बार का चुनाव सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त स्वतंत्र पर्यवेक्षक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जयश्री ठाकुर की निगरानी में हुए है।

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh में भगदड़ से 30 मौत का केस सुप्रीम कोर्ट में, जनहित याचिका में उठाई गईं ये मांगें

Current Version

Jan 30, 2025 13:15

Edited By

Rakesh Choudhary

Read More at hindi.news24online.com