Samsung Preparing to Launch Galaxy S25 Edge, May Get 200 Megapixel Primary Camera, Vivo, OnePlus, Redmi

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung का Galaxy S25 Edge जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह इस महीने की शुरुआत में लॉन्च की गई कंपनी की Galaxy S25 सीरीज में चौथा मॉडल होगा। इस सीरीज में Galaxy 25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्स्टर PandaFlash (@PandaFlashPro) ने एक पोस्ट में दावा किया है कि Galaxy S25 Edge में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में टेलीफोटो कैमरा नहीं हो सकता। Galaxy S25 Edge को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग ने Unpacked इवेंट में इस स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया था। यह Galaxy S25 सीरीज के बाकी मॉडल्स की तुलना में स्लिम है। 

हालांकि, इस स्मार्टफोन के फीचर्स Galaxy 25 और Galaxy S25+ के समान हो सकते हैं। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.66 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। सैमसंग का Galaxy Z Flip 7 भी अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह Galaxy Z Flip 6 की जगह लेगा। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 को भी लाया जा सकता है। Galaxy Z Flip 7 के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। 

GalaxyClub की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy Z Flip 7 में Galaxy Z Flip 6 के समान कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में टेलीफोटो कैमरा होने की कम संभावना है। Galaxy Z Flip 7 में 6.85 इंच का मेन डिस्प्ले और 4 इंच की आउटर स्क्रीन हो सकती है। Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की इनर स्क्रीन और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले था। सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री में कमी हुई है। इस वजह से Galaxy Z Flip 7 की मैन्युफैक्चरिंग को घटाया जा सकता है। इस सेगमेंट में सैमसंग को Huawei जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Battery, Demand, Market, Video, Specifications, Variants, Samsung, GPS, Storage, Oppo, Camera, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com