How to Prevent cervical cancer know symptoms treatment medical test all you need to know

What is Cervical Cancer: देश में कई महिलाओं की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो जाती है. कई मामलों में यह देखने को मिला है कि मरीज को इस बारे में बुनियादी जानकारी तक नहीं होती है, जिस वजह से इस तरह की गंभीर बीमारियों की जद में आकर उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है. इसी को देखते हुए हर साल जनवरी को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है. इसके तहत महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें बताया जाता है कि कैसे वह खुद को इस बीमारी से बचा सकती हैं. इसी कड़ी में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ गरिमा साहनी से खास बातचीत की गई. उन्होंने इस बीमारी के बारे में काफी अहम जानकारियां दीं.

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?

डॉ. गरिमा साहनी ने सबसे पहले सर्वाइकल कैंसर, जो गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय के निचले हिस्से) में होता है, के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को ग्रीवा कैंसर कहा जाता है. गर्भाशय के शुरुआती हिस्से को ग्रीवा कहा जाता है. इसे हम आम भाषा में बच्चेदानी का मुंह कहते हैं. डॉ. गरिमा साहनी बताती हैं कि यह तब होता है, जब ग्रीवा की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि होने लगती है. असमान्य मतलब जब सामान्य कोशिका कैंसर कोशिका में तब्दील हो जाती है. इसे हमें चिकित्सकीय भाषा में ‘सर्वाइकल कैंसर’ कहते हैं.

कैसे होते हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण?

डॉ. गरिमा साहनी ने इसके शुरुआती लक्षण भी बताए. उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण में ब्लीडिंग होना आम है. इसके अलावा, सेक्स के दौरान भी कई बार ब्लीडिंग हो जाती है. इसे हम मेडिकल भाषा में पोसकोयटल ब्लीडिंग कहते हैं. शरीर में से कुछ गंदी बदबू आने लगती है. अगर ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आपको डॉक्टर के पास तुरंत जाना चाहिए और उनसे सलाह लेनी चाहिए.

कौन-कौन सी जांच बेहद जरूरी?

डॉ. गरिमा साहनी ने बताती हैं कि इसके लिए आप मेडिकल चेकअप करा सकती हैं. सबसे प्रमुख मेडिकल चेकअप पेप्सपियर होता है. पेप्सपियर किसी भी सेक्सुअल एक्टिव महिला को तीन साल में एक बार करा लेना चाहिए. अगर इसके चेकअप में किसी महिला में एबनॉर्मल सेल्स नजर आते हैं तो इसके बाद कोल्कोपोस्की चेकअप कराना चाहिए. इस चेकअप में अगर किसी जगह पर कैंसर होने का अंदेशा होता है तो उस टुकड़े को लेकर बायोप्सी के लिए भेज जाता है.

किस वजह से होता है सर्वाइकल कैंसर?

डॉ. गरिमा साहनी इसके कारणों के बारे में भी बताती हैं. वे बताती हैं कि सर्वाइकल कैंसर होने का सबसे कॉमन कारण ‘ह्यूमन पेपीलोमा वायरस’ है. आमतौर पर सेक्स के दौरान इस कैंसर से संबंधित वायरस महिला में प्रवेश कर जाते हैं. खासतौर पर जिन महिालाओं के एक से अधिक सेक्सुअल पार्टनर होते हैं, उनमें सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका ज्यादा रहती है. इसके साथ ही कई बार अधिक उम्र की महिलाओं में भी इस तरह के कैंसर देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्वाइकल कैंसर से बचना चाहते हैं तो डाइट में विटामिन सी से भरपूर फूड्स को जरूर करें शामिल, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com