Trisha Gongadi Created History: मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत की गोंगाडी तृषा ने इतिहास रच दिया है। तृषा इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली बैटर बन गयी हैं। उन्होंने मंगलवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली है। उनकी विस्फोटक पारी के बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया है। जोकि इस एडिशन में किसी भी टीम की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
पढ़ें :- मौनी अमावस्या से पहले अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की श्रद्धालुओं से बड़ी अपील, कहा- रामलला के दर्शन के लिए 15-20 दिन बाद आएं
कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स ग्रुप 1 के मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन स्कॉटलैंड का यह फैसला उस पर ही भारी पड़ गया। भारत के दोनों ओपनर जी कमलिनी (विकेट कीपर) और गोंगाडी तृषा ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 147 रनों की साझेदारी हुई। कमलिनी 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईं। इसके तृषा ने प्रहार जारी रखा और उन्होंने अपना शतक पूरा किया। तृषा ने सानिका चालके के साथ टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
तृषा और सानिका के बीच 61 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। भारत ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। तृषा 59 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटीं। उनकी इस पारी में 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं, सानिका ने 20 गेंदों में 5 चौको की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। स्कॉटलैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 209 रन बनाने हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com