Budh Asta 2025 in Vrishchik Rashi Merucry Combust in Scorpio will increase problems for these zodiac signs

Budh Asta 2025: किसी भी ग्रह का अस्त होना एक महत्वपूर्ण घटना होती है. ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह (Mercury) अस्त हो चुके हैं. अस्त होने का  अर्थ है जब कोई ग्रह अस्त होता है तो वह सूर्य के करीब आ जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में इस घटना को विशेष माना गया है. साल 2025 में बुध ग्रह पहली बार अस्त हो रहे हैं.  बुध ग्रह 22 फरवरी,2025 शनिवार तक अस्त रहेंगे. बता दें कि बुध ग्रह 19 जनवरी, 2025 रविवार को अस्त हो गए थे. जो आगले 34 दिन तक अस्त अवस्था में रहेंगे. बुध ग्रह इस समय वृश्चिक राशि में विराजमान हैं, वृश्चिक राशि में बुध अस्त (Budh Ast) होने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए बुध का वृश्चिक राशि में अस्त होना करियर और बिजनेस के लिए कठिन हो सकता है. इस समय आपको एलर्ट रहना होना. हर काम को बहुत सावधानी से करना होगा. अपने हर काम को बेहतर तरीके से करें. किसी काम में पैसों का नुकसान हो सकता है. इसीलिए पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा अपनी ओर खींच सकती है. परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. हर मुश्किल राह पर सोच समझ कर काम करें. आपके लिए उन्नति के द्वार खुलेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए बुध का वृश्चिक राशि में अस्त होना सेहत के लिए अच्छा साबित नहीं हो सकता है. अपनी हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें. करियर में गिरावट आ सकती है. बिजनेस में काम अटक सकते हैं. वर्कप्लेस पर काम के सिलसिले में आप टेंशन में आ सकते हैं.

वृश्चिक (Scorpio)-
वृश्चिक में बुध ग्रह अस्त हो चुके हैं, यह समय वृश्चिक राशि वालों के लिए कठिन रहेगा. आपको रिश्तों में दिक्कतें आ सकती है. आर्थिक रुप से आपको परेशानी आ सकती है. अपने में सोच में बदलाव करने की जरुरत पड़ सकती है, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Budh Asta 2025: बुध 45 दिनों तक रहेंगे अस्त, कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल, जानें राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com