Bajaj Housing Finance Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 25% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयर लाल निशान में बंद – bajaj housing finance q3 results net profit jumps 25 percent revenue too rises 26 percent share price falls

Bajaj Housing Finance December Quarter Results: बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 548.02 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 436.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 26 प्रतिशत बढ़कर 2,448.86 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1946.18 करोड़ रुपये था।

डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर बढ़कर 1,735.96 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,374.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 806 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 645 करोड़ रुपये थी।

सितंबर 2024 में लिस्ट हुई थी Bajaj Housing Finance

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 27 जनवरी को बीएसई पर 3 प्रतिशत ​की गिरावट के साथ 105.85 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 88100 करोड़ रुपये है। दिन में शेयर 104.80 रुपये के लो तक गया। कंपनी शेयर बाजार में 16 सितंबर 2024 को लिस्ट हुई थी और IPO निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। 6,560 करोड़ रुपये का IPO 67.43 गुना भरा था। शेयर 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था।

Coal India Q3 Result: दिसंबर तिमाही में सरकारी कंपनी का मुनाफा 17% घटा, शेयर में 2% की गिरावट

बीएसई पर कीमत ने अभी तक 188.45 रुपये का पीक और 125.30 रुपये का लोएस्ट लेवल देखा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 88.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 116.40 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 95.30 रुपये है। सर्किट ​लिमिट 10 प्रतिशत है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com