Experts views : पिछले दो हफ्ते का कंसोलीडेशन रेंज टूटा, बाजार में नए सिरे से गिरावट के मिल रहे संकेत – experts views consolidation range of last two weeks broken signs of fresh decline in the market

Market trend : 27 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,850 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 75,366.17 पर और निफ्टी 263.05 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 22,829.15 पर बंद हुआ। मेहता इक्विटीज प्रशांत तापसे का कहना है कि अमेरिका और यूरोपीय बाजारों के कमजोर संकेत, इस सप्ताह के अंत में होने वाली मंथली एफएंडओ की एक्सायरी, एफआईआई फंडों की लगातार निकासी तथा तीसरी तिमाही के अब तक के कमजोर नतीजे जैसे कारकों ने निवेशकों को इक्विटी बाजार से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया है। आईटी, टेलीकॉम, मेटल, तेल एवं गैस तथा रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स 76 हजार अंक से नीचे आ गया। निवेशक इस चिंता में मिड और स्मॉल कैप शेयरों से बाहर निकल रहे हैं कि अर्निंग्स में मंदी हाई वैल्यूशन के जोखिम को और बढ़ा रही है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर इंडेक्स अपने हाल के कंसोलीडेशन से फिसल गया है। इससे भारतीय इक्विटी बाजार में निराशा बढ़ गई है। शॉर्ट टर्म में मंदी के कारोबार की संभावना है। खासकर जब तक निफ्टी 23,000 से नीचे रहता है, तब तक कमजोरी बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। मौजूदा कमजोरी निफ्टी को 22,500 की ओर धकेल सकती है।

Market outlook : भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 28 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज गैप डाउन ओपनिंग देखने को मिली और पूरे दिन ये निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करता रहा। यह 263 अंक नीचे बंद हुआ। डेली चार्ट पर, निफ्टी ने दो हफ्ते के कंसोलीडेशन रेंज को नीचे की तरफ तोड़ दिया है।ये गिरावट के अगले चरण की शुरुआत का संकेत है। उम्मीद है कि निफ्टी 22670 की ओर नीचे जाएगा।

ऊपर की ओर अब 23000 – 23050 का जोन रोल रिवर्सल के सिद्धांत के मुताबिक तत्काल रजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करेगा। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में 2.8 फीसदी और 4 फीसदी के बड़े करेक्शन के साथ ब्रॉडर मार्केट में ज्यादा दर्द देखने को मिला है। कुल मिलाकर इंडेक्स पर निगेटिव नजरिया कायम है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com