Capricorn Weekly Horoscope 26 Jan-1 Feb 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 26 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 26 जनवरी-1 फरवरी तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको विभिन्न क्षेत्रों में मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी. लंबे समय से चली समस्या का समाधान निकल आने से आप राहत की सांस लेंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग आपको प्राप्त होगा.
- राजनेताओं से नजदीकियां बढ़ेंगी. प्रॉपर्टी आदि से जुड़े मामलों का बातचीत के जरिए समाधान निकलेगा. कोर्ट-कचहरी में यदि आपका कोई मामला लम्बित है, तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है. सप्ताह के मध्य में महाकुंभ या किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. व्यापारियों के लिए यह समय उत्तम साबित होगा और वे मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे. विदेशी व्यापारियों को विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. नौकरी पेशा वालों को सहकर्मियों और सीनियर्स से मनचाहा सहयोग और समर्थन मिलेगा.
- आपके भीतर योजना बनाकर कार्य करने की प्रवृत्ति रहेगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल बने रहेंगे. विपरीत लिंग के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेमी (Love Partner) के साथ सुखद पल बिताने के अवसर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बनी रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com