Computer Which direction is auspicious to keep it in the house according to Vastu

Vastu Tips: कंप्यूटर आज के समय में सभी की जरुरत है. लेकिन वास्तु के अनुसार यदि घर में कंप्यूटर रखते हैं तो इसके लिए कौन सी दिशा सबसे उत्तम है. जानकारी न होने के कारण लोग कभी कभी गलत दिशा में अपने पीसी यानि कंम्यूटर को रख देते हैं, जिस कारण घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है. वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा से जानते हैं कि घर कि कंम्यूटर रखने की सही दिशा कौन सी होती है-

कंप्यूटर लगाने की शुभ दिशा क्या होनी चाहिए

नीतिका शर्मा की मानें तो वास्तु के अनुसार, घर में कंप्यूटर का सही दिशा में होना सबसे आवश्यक है, क्योंकि इससे घर में चल रही नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का उदय होता है. व्यक्ति को कंप्यूटर को दक्षिण और पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि यह सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है. इसके अलावा, जब व्यक्ति कंप्यूटर पर काम कर रहा होता है तब उसका मुंह थोड़ा दाई तरफ होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर वाली जगह फूल और शोपीस भी रखा जा सकता है. लेकिन एक बात ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी पूर्व-पश्चिम दिशा में कंप्यूटर नहीं लगाना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में प्रत्येक वस्तु के लिए स्थान का निर्धारण किया गया है. जब ये वस्तुएं सही दिशा या स्थान पर नहीं होती हैं तो घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने लगती है, जिसका नकारात्मक असर घर के सदस्यों पर भी देखने को मिलता है. इसलिए वास्तु के नियमों को जानना आवश्यक हो जाता है. नीतिका शर्मा बताती हैं कि मशीनों के लिए घर में वास्तु अनुसार जो दिशा तय की गई है वहीं स्थापित करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- सावधान! गुरु ग्रह साल 2025 में दो बार राशि परिवर्तन करते हुए तीन गुना अतिचारी रहेंगे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com