भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती, म्यांमार में आया Earthquake, घरों से बाहर दौड़े लोग

Earthquake Tremors in Mayanmar: भूकंप के झटकों से धरती एक बार फिर हिली है। म्यांमार में देररात भूकंप के जोरदार झटकों से लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग अपने घरों से बाहर दौड़े आए, क्योंकि उनके घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगे थे, बर्तन तक गिर गए थे।

भूकंप रात करीब एक बजे आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। वहीं इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 106 किलोमीटर की गहराईमें मिला। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी पुष्टि की और बताया कि म्यांमार में इस हफ्ते की शुरुआत में भी 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इससे पहले दिसंबर में 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था

—विज्ञापन—

 

अफगानिस्तान और फिलीपींस में भी आया था भूकंप

बता दें कि म्यांमार के अलावा अफगानिस्तान, तिब्बत और फिलीपींस में भूकंप आया था। फिलीपींस में 2 बार भूकंप के झटके लगे। फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान (PHIVOLCS) ने भूकंप की पुष्टि की थी और बताया था कि पहली बार 5.4 और दूसरी बार 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया। एक बुलेटिन जारी करके भूकंप को लेकर लोगों को अलर्ट किया था। भूकंप का केंद्र लेयटे प्रांत के सैन फ्रांसिस्को शहर में धरती के नीचे 6 मील यानि करीब 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।

भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों के घरों की छतों और दीवारों में दरारें आ गईं। कई शहरों में सड़कों में भी दरारें आने की खबर मिली। एक नेशनल हाईवे की सड़क दरक गई, इसलिए हाईवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख बार्नी कैपिग ने पूरे शहर में जवानों को तैनात करके लोगों पर नजर रखने को कहा। भूकंप से दहशत में आए लोग पूरा दिन खुले आसमान के नीचे समय बिताते दिखे। पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों को उनके घर भेजा।

 

Current Version

Jan 24, 2025 06:14

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com