Multibagger Stock: 5 साल में 93 गुना बढ़ा पैसा, क्या आगे भी है शेयरों में तेजी की गुंजाइश? – multibagger stock piccadily agro industries share price 9305 percent return in 5 years down 21 percent from record high

Multibagger Stock: पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries) के शेयरों ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, बाजार में भारी बिकवाली के बीच पिछले कुछ समय से यह स्टॉक दबाव में है। आज 23 जनवरी को कंपनी के शेयरों में 1.92 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 803.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस मल्टीबैगर स्टॉक में पिछले कुछ समय में करेक्शन देखा गया है। यह लगभग एक महीने में अपने रिकॉर्ड हाई से 21% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 7582 करोड़ रुपये है।

Piccadily Agro Industries का टेक्निकल

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों का बीटा 0.9 है, जो एक साल में कम वोलैटिलिटी को दिखाता है। टेक्निकल की बात करें तो पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 41.4 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। यह शेयर अपने 5 डे, 10 डे, 20 डे, 30 डे, 50 डे के मूविंग एवरेज से नीचे है, लेकिन 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Piccadily Agro Industries का फाइनेंशियल

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक इंडिया-बेस्ड कंपनी है, जो चीनी और डिस्टिलरी प्रोडक्ट्स के निर्माण का काम करती है। यह कंपनी माल्ट स्पिरिट्स की भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र निर्माता है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने रेवेन्यू में 63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 114.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 186 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट 109% बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 11.9 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 तिमाही में अर्निंग पर शेयर (EPS) 1.3 रुपये प्रति शेयर की तुलना में दूसरी तिमाही में 109.52 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 2.64 रुपये हो गई।

Piccadily Agro Industries का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70.97 फीसदी पर बरकरार है। हालांकि, दिसंबर 2024 तिमाही में FII/FPI ने अपनी हिस्सेदारी 0.88 फीसदी से घटाकर 0.78 फीसदी कर दी। दूसरी ओर, इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने दिसंबर 2024 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.91 फीसदी से घटाकर 0.79 फीसदी कर दी।

5 साल में 93 गुना बढ़ा पैसा

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में 177 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 9,305 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। जनवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 8.58 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 803.75 रुपये हो गई है। यानी 5 साल में निवेशकों का पैसा 93 गुना से अधिक बढ़ा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com