मुजफ्फरनगर में भैंसा बुग्गी से टकराई बाइक योग प्रशिक्षक की मौत, परिजनों में कोहराम मच गया

मीरापुर।  वियतनाम में योग प्रशिक्षक भूम्मा निवासी निशांत (24 )की बाइक भैसा बुग्गी से टकरा गई। इस हादसे में प्रशिक्षक की माैत हो गई। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

क्षेत्र के गांव भूम्मा निवासी निशांत पुत्र संजय उर्फ संजीव चौधरी वियतनाम देश में योग सिखाता था। वह करीब दो माह पहले अपने घर छुट्टी पर आया था। बुधवार रात वह बाइक से मीरापुर जा रहा थाए जैसे ही वह रजबहे के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एक भैसा बुग्गी से उसकी बाइक टकरा गई। इस दौरान बुग्गी की बम युवक की छाती में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बिना पुलिस कार्रवाई कराए घर ले गए। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

उसकी बड़ी की शादी हो चुकी है। हादसे के बाद बुग्गी लेकर किसान फरार हो गया। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में शोक है। गांव में गम का माहौल है। पुलिस ने जानकारी होने से इनकार किया है।

Read More at www.asbnewsindia.com