नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में बुधवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Horrific Train Accident) को बड़ा बयान दिया है। एक्स पोस्ट पर लिखा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Horrific Train Accident) में कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद… गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन सुनिश्चित करे कि घायलों का…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2025
पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सुनवाई टली, मिली अगली तारीख 30 जनवरी
उन्होने कहा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन सुनिश्चित करे कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज हो। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि आग लगने की अफवाह कैसे फैली और इतना भीषण हादसा (Horrific Accident) कैसे हुआ इसकी त्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए।
Read More at hindi.pardaphash.com