Donald Trump Tariffs China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम एक फरवरी से चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में विचार कर रही है. अब इस पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार (22 जनवरी 2025) को कहा कि उनका देश अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए कुछ भी करेगा.
‘ट्रेड वॉर और टैरिफ वॉर में कोई विनर नहीं होता’
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “हमारा हमेशा से मानना रहा है कि ट्रेड वॉर और टैरिफ वॉर में कोई विनर नहीं होता है.” चीन अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. ट्रंप ने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का निर्णय इस तथ्य पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है या नहीं. फेंटानिल एक तरह का मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशा पैदा करने वाला पदार्थ है.
1 फरवरी से टैरिफ लागू करने की तैयारी
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन यह निर्णय लिया. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी 2025 से टैरिफ को लागू करने पर विचार कर रही है.
शी चिनपिंग से ट्रंप ने की थी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मेक्सिको और चीन पर हम 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में बात करते रहे हैं.’’ ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते जब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से बात की थी, तो टैरिफ के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं की. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने शी जिनपिंग से यूक्रेन में युद्ध रोकने के संबंध में हस्तक्षेप करने को कहा है, इस पर ट्रंप ने कहा कि चीन ने इस संबंध में बहुत ज्यादा कुछ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Kite Ban: पाकिस्तान में पंतगबाजी पर लगा बैन! हो सकती 5 साल की जेल, देना पड़ेगा 20 लाख का जुर्माना
Read More at www.abplive.com