Bhavishya Malika 2025 Prediction about third world war pandemic connection with shani transit

Bhavishya Malika Prediction 2025: जब भी नए साल को लेकर भविष्यवाणी की बात होती है तो इसमें बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस के अलावा भविष्य मालिका की भविष्यवाणी का जिक्र भी जरुर होता है. भविष्य मालिका उड़िया भाषा में लिखी एक प्राचीन पुस्तक है जिसे संत अच्युतानंद दास ने लिखा है.

16वीं शताब्दी में पांच महापुरुषों ने अपनी तपस्या और ज्ञान के बल पर लगभग 318 पुस्तकें लि खी थी, जिसमें से एक भविष्य मालिका भी थी. भविष्य मालिका में साल 2025 में होने वाली कई घटनाओं का उल्लेख किया गया है, आइए जानते हैं क्या है वो भविष्यवाणी.

भविष्य मालिक 2025 भविष्यवाणी

तीसरा विश्वयुद्ध –  भविष्य मालिका में शनि के मीन राशि में गोचर करने से कई भविष्यवाणियां जुड़ीं हैं. 2025 में तीसरे विश्वयुद्ध के पहले चरण की शुरुआत हो सकती है.  इस समय में कई देशों के बीच अलग-अलग वजहों से तनाव की स्थिति देखी जाएगी.

कहीं आग तो कहीं सर्व हवा का कहर – भविष्य मालिक की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2025 में आसमान आग उगलेगा. भविष्य मालिका की इस भविष्यवाणी को परमाणु बम विस्फोट, आग उगलने वाली गर्मी या आग जनित दुर्घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है.

असहनीय मौसम के प्रकोप से लोग सर्द हवाओं की चपेट में आ सकते हैं. सर्दी में लोगों का खून तक जम सकता है. साल 2025 के राजा मंगल हैं. जो रक्त, ऊर्जा के कारक हैं, ऐसे में मंगल का प्रभाव भी देखने को मिलेगा.

फसल पर बुरा असर – भविष्य मालिका की एक भविष्यवाणी में शीतलहर के कारण खेती की बर्बादी की ओर भी इशारा किया गया है. इससे अनाज की कमी से लोग भूख से बेहाल हो सकते हैं

विचित्र महामारी – सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आएंगे, जिससे पूरे देश में अव्यवस्था देखने को मिलेगी. तनावपूर्ण स्थिति सामने आएगी. विचित्र महामारी जन्म लेगी, बीमारी से जनता त्रस्त रहेगी.

Mahashivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि 26 या 27 फरवरी, पंचांग अनुसार जान लें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com