तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में लगी आग से अब तक 66 की मौत, 11वीं मंजिल से चादर की रस्सी बनाकर उतरे लोग, 50 से ज्यादा लोग घायल

नई दिल्ली। तुर्किये (Turkey) के बोलू राज्य में स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट (Ski Resort) में मंगलवार को आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई। आग से घबराकर कई लोग 11वीं मंजिल से कूद पड़े। इससे कई घायल हो गए और कई की मौत हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आग लगने के बाद भगदड़ मच गई थी।

पढ़ें :- Delhi Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास स्कूटर में धमाका, फैली सनसनी

अधिकारियों के मुताबिक होटल में आग स्थानीय समयानुसार रात में करीब 3:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे) लगी थी। इसने 11 मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तुर्किये (Turkey)  के अखबार डेली सबाह के मुताबिक कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट (Ski Resort)  एक चट्टान पर है। इसकी वजह से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियों को वहां तक पहुंचने में बहुत मुश्किलें आईं और राहत कार्यों में देर हुई।

पढ़ें :- Turkey Israel Diplomatic Relations : तुर्किए ने खत्म किए इज़रायल के साथ सभी राजनयिक रिश्ते , तनातनी बढ़ी

बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन (Bolu Governor Abdul Aziz Aydin) ने बताया कि इस होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए 267 इमरजेंसी वर्कर्स को भी तैनात किया है। रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये के पर्यटन और स्वास्थ्य मंत्री हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो चुके हैं।

तुर्किये में स्कूल की छुट्टियां चल रहीं

कार्तलकाया इस्तांबुल शहर से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पहाड़ों पर स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। इस वक्त तुर्किये में स्कूल सेमेस्टर की छुट्टियां चल रही हैं। इस वजह से यहां मौजूद सभी होटलों में काफी ज्यादा भीड़ है। एहतियात के तौर पर इस इलाके के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया है। तुर्किेये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन (Turkey’s President Recep Tayyip Erdogan) ने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू हो गई है। दोषियों को सजा देने के लिए हर जरुरी कदम उठाए जाएंगे।

Read More at hindi.pardaphash.com