निवेशकों के लिए बड़ी खबर! IPO अलॉट होते ही बेच सकेंगे शेयर, Sebi की बड़ी तैयारी Pre-IPO Trading: मार्केट रेगुलेटर सेबी अनाधिकृत बाजार (Grey Market) की गतिविधियों को रोकने के लिए आवंटित शेयरों की ट्रेडिंग पर विचार कर रहा है. एप में देखें

Pre-IPO Trading: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आप अलॉट हुए शेयर की लिस्टिंग से पहले ट्रेड कर सकेंगे. मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) एक ऐसी प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रहा है, जहां निवेशक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में शेयर आवंटित होते ही उन्हें बेच सकते हैं. सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा कि अनाधिकृत बाजार (Grey Market) की गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. 

पोर्टल की होगी शुरुआत

उन्होंने यह घोषणा भी की कि दो शीर्ष प्रॉक्सी सलाहकार फर्म एक पोर्टल शुरू करने वाली हैं, जो संबंधित पार्टी लेनदेन के लिए भंडार की तरह काम करेगा और हितधारकों के लिए कंपनी में संचालन मानकों का आकलन करने में उपयोगी होगा.

ये भी पढ़ें- गिरावट वाले बाजार में इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 461% रिटर्न, रखें नजर

लिस्टिंग से पहले बेच सकेंगे शेयर

बता दें कि हाल के दिनों में कई आईपीओ में बहुत अधिक सब्सक्रिप्शन देखा गया है और कई बार शेयरों के लिस्टिंग होने के दिन निवेशकों को भारी फायदा हुआ है. ऐसे में ग्रे मार्केट (Grey Market) की गतिविधियां भी बढ़ी हैं, जहां आवंटन की स्थिति में पहले से तय शर्तों के आधार पर शेयरों को बेचा जा सकता है.

बुच ने एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) के एक कार्यक्रम में कहा, हमें लगता है कि अगर निवेशक ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें उचित विनियमित तरीके से यह अवसर क्यों नहीं दिया जाए? उन्होंने संवाददाताओं से कहा, विचार यह है कि जो भी ग्रे मार्केट (Grey Market) चल रहा है, हमें लगता है कि वह उपयुक्त नहीं है. अगर आपको आवंटन मिला है और आप अपना अधिकार बेचना चाहते हैं, तो इसे संगठित बाजार में बेचें.

ये भी पढ़ें- बाजार की उठापटक में खरीदें ये 5 Stocks, 15 दिन में बनेगा मोटा मुनाफा

वर्तमान में, IPO के बंद होने और शेयरों की लिस्टिंग के बीच तीन दिन का अंतराल (T+3) होता है, जबकि IPO बंद होने के दो दिन से भी कम समय में आवंटन को अंतिम रूप दे दिया जाता है. दिसंबर 2023 में IPO की समयसीमा T+6 से घटाकर T+3 कर दी गई थी.

Read More at www.zeebiz.com