delhi main kiski sarkar AAP BJP or Congress who next CM in Delhi Astrologer explained calculating prediction

Delhi Assembly Elections 2025: 5 फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली के चुनावों के लिए क्या कहती है स्वतन्त्र भारत की 78वीं वर्ष कुंडली जो कि 14 अगस्त 2024 शाम 17:26 बजे की वर्षफल कुण्डली बनती है. (वर्षफल कुण्डली में 1 दिन आगे पीछे हो जाता है तथा समय भी भिन्न होता है.)

दिल्ली भारत की राजधानी है तथा यह मकर राशि से प्रभावित क्षेत्र है. इसलिए दिल्ली की प्रभावराशि मकर राशि कही जाएगी. 78वीं वर्ष कुण्डली में मकर लग्न उदित है और इस कुंडली के द्वितीय भाव में वक्री शनि, तृतीय भाव में राहु, पंचम भाव में मंगल तथा बृहस्पति, सप्तम भाव में सूर्य, अष्टम भाव में शुक्र बुध तथा नवम भाव में केतु और एकादश भाव में चंद्रमा है.

वर्तमान समय में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसलिए लग्न भारतीय जनता पार्टी से संबंधित कहा जाएगा बृहस्पति जो की भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक माना जाता है. इसकी स्थिति और लग्न के स्वामी शनि की स्थिति देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की परिस्थितियों का आंकलन करेंगे.

शनि लग्न का स्वामी होते हुए द्वितीय भाव में वक्री अवस्था में है. जिस पर दशमेश शुक्र तथा भाग्येश बुध की दृष्टि है. यह दृष्टियां शनि के लिए अच्छी कहीं जाएगी लेकिन दशमेश का अष्टम स्थान में चले जाना विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देना दर्शा रहा है. परंतु बृहस्पति जो कि भारतीय जनता पार्टी का संचालन करने वाला ग्रह है, वह पंचम भाव में चतुर्थ तथा एकादश भाव के स्वामी मंगल के साथ है और इस पर चंद्रमा की उच्च दृष्टि है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को बृहस्पति का बहुत अधिक समर्थन कहा जाएगा और चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल पंचम भाव में जाने से जलधि योग बन रहा है.

इस योग के कारण प्रजा का सहयोग उत्तम मिलने के संकेत है. अष्टमेश सूर्य की लग्न पर शत्रु दृष्टि होना तथा बृहस्पति की नवीं नीच दृष्टि लग्न पर होना जनता के बहुत अधिक विरोध को दर्शा रहा है. कुछ विवादित बयान बाजी के चलते हुए या पुरानी बिगड़ी हुई नीतियों के कारण दिल्ली की जनता के मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण भारी वोटों की हानि हो सकती है. लेकिन लग्नेश और बृहस्पति की स्थितियां बताती है कि हार मिलने की संभावनाएं कम रहेंगी. संघर्ष अधिक करना पड़ सकता है.

आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी जो कि विरोध में है, वह बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी की विजय तथा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुल वोटों का अंतर बहुत कम रहेगा. इसमें आम आदमी पार्टी को अधिक वोट नहीं मिलेंगे तथा जनता का आम आदमी पार्टी के प्रति लगाव भी काम ही देखने को मिलेगा. इसे पाने के लिए नई राणनीति पर काम करना होगा. कांग्रेस पार्टी इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष में आने के प्रबल संभावना है. कांग्रेस के लिए कुछ विधानसभा से अच्छे परिणाम आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Dates: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

Read More at www.abplive.com