Mars Transit in Gemini: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह का विशेष महत्व है. इन्हें भूमि पुत्र और योद्धा कहा जाता है. मंगल ग्रहों के सेनापति होने के साथ ही युद्ध, पराक्रम, शक्ति, साहस, ऊर्जा और रक्त आदि के कारक भी माने जाते हैं. 21 जनवरी 2025 को मंगल की चाल में बदलाव होने वाला है,
मंगलवार 21 जनवरी 2025 को वक्री मंगल कर्क राशि निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 2 अप्रैल 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. मंगल का यह गोचर सुबह 08 बजकर 04 मिनट पर होगा. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित होता है और इसी दिन मंगल अपनी चाल में भी बदलाव करेंगे. लेकिन व्रकी अवस्था में मंगल का यह गोचर कुछ राशियों के लिए अमंगलकारी साबित भी हो सकता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि मंगल वक्री चाल के दौरान पूरे 72 दिनों तक कुछ राशियों को कष्ट पहुंचा सकते हैं. इस दौरान इन राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य, धन और व्यापार आदि में दिक्कतें हो सकती हैं. आइये जानते हैं आज मंगल गोचर के बाद पूरे 72 दिनों तक किन राशियों रहना होगा अलर्ट.
मंगल गोचर वृषभ राशिफल 2025 (Vrishabh Rashifal 2025)
वक्री मंगल का गोचर आपकी राशि के द्वितीय भाव में होगा, जोकि जीवन में कई परेशानियों को आंमत्रित कर सकता है. इसलिए आपको पहले से सावधान रहने की जरूरत है. इस समय पारिवारिक समस्या बढ़ सकती है, धन की कमी झेलनी पड़ सकती है और वर्कप्लेस पर भी लोगों से वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में मंगल की अशुभता से बचने के लिए आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और मंगल ग्रह से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए.
मंगल गोचर कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal 2025)
मंगल का गोचर कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भी बहुत ज्यादा शुभ फलदायी साबित नहीं होगा. क्योंकि मंगल का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा. इस समय संतान संबंधी चिंताएं तूल पकड़ सकती है, पारिवारिक मतभेद भी बढ़ सकते हैं. खासकर नौकरीपेशा से जुड़े जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए कुंभ राशि वाले जातक लाल वस्त्र या मिठाई का दान कर सकते हैं.
मंगल गोचर मीन राशिफल (Meen Rahifal 2025)
मीन राशि वालों को भी गोचर कर वक्री मंगल अशुभ फल प्रदान करेंगे. क्योंकि मंगल का गोचर आपकी राशि के चतुर्थ भाव में होगा, जिसका असर दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है. गोचर की अवधि में पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने की संभावना रहेगी, प्रॉपर्टी आदि से जुड़े मामले भी परेशानी और तनाव का कारण बन सकते हैं. इस समय मीन राशि वाले जातक हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. इससे समस्याओं में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: Mangal Gochar Pisces Rashifal 2025: मीन राशि के लिए मंगल का गोचर कैसा रहेगा? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com