Donald Trump Inauguration Day 2025 know US history behind presidential story related to William Henry Harrison

Trump Inauguration Day 2025: डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. खराब मौसम के चलते यह समारोह 40 वर्षों में पहली बार किसी बंद स्थान पर आयोजित किया जाएगा. 1985 में रोनाल्ड रीगन के बाद यह पहला मौका है जब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थल बदलना पड़ा है. आइए जानते हैं इस समारोह से जुड़ी कुछ ऐतिहासिक और दिलचस्प बातें.

वाशिंगटन डीसी में बर्फीले तूफान और भीषण ठंड के कारण, शपथ ग्रहण समारोह इस बार खुले स्थान पर नहीं बल्कि यूएस कैपिटल के अंदर होगा. पिछली बार 1985 में रोनाल्ड रीगन के शपथ ग्रहण समारोह में भी खराब मौसम के कारण ऐसा ही बदलाव किया गया था.

विलियम हेनरी हैरिसन का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण
Oxford Academic की रिपोर्ट के मुताबिक 1841 में अमेरिका के नौवें राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन ने खराब मौसम के बीच शपथ ली थी. हैरिसन का शपथ ग्रहण समारोह बर्फीली हवाओं के बीच हुआ था, जहां उन्होंने बिना कोट और टोपी के 2 घंटे का लंबा भाषण दिया था. इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया और शपथ ग्रहण के 31 दिनों के भीतर उनकी मृत्यु हो गई. वह पद पर रहते हुए मरने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे.

शपथ ग्रहण की तारीखों में बदलाव
शुरुआत में अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ 4 मार्च को दिलाई जाती थी. लेकिन 1933 में 22वें संशोधन के बाद, यह तारीख 20 जनवरी कर दी गई. इस बदलाव का उद्देश्य चुनाव और शपथ ग्रहण के बीच की अवधि को कम करना था.

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह
डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक और विशेष परिस्थितियों में हो रहा है. खराब मौसम के कारण बंद स्थान पर आयोजित होने वाला यह समारोह पिछले शपथ ग्रहणों से अलग होगा.

: शपथ ग्रहण के तुरंत बाद दुनिया के इस ताकतवर नेता को फोन लगाने का ट्रंप ने दिया आदेश, जानिए नाम

Read More at www.abplive.com