दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 70 विधानसभाओं में से 69 विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार किया घोषित

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की 69 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बसपा के केंद्रीय समन्वयक नितिन सिंह (BSP central coordinator Nitin Singh) ने पीटीआई को बताया कि सूची में प्रमुख अनुभवी नेताओं और नए चेहरों का मिश्रण शामिल है।’

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : NCP प्रमुख अजित पवार ने दिल्ली में उतारे 30 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ जानें किसको दिया टिकट?

उन्होंने कहा कि लाल सिंह गोकलपुर से, सुंदर लोहिया घोंडा से, मुकेश कुमार कोंडली से और हमारे प्रमुख चेहरों में से एक जुगवीर सिंह किरारी सीट से चुनाव लड़ेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर के मुद्दों को संबोधित करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता पर भरोसा जताते हुए कई नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। यह घोषणा नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन हुई।

पढ़ें :- भाजपा की झूठ और लूट की नीति से हर वर्ग त्रस्त, नफरत फैलाने और भेदभाव की करते हैं राजनीति : अखिलेश यादव

Read More at hindi.pardaphash.com