Health news saif ali khan injured In attack Which doctor is doing Saif Ali Khan surgery Know everything about him

Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला किया गया है. उनका इलाज लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में चल रहा है. उन्हें सिर, हाथ, गले और पीठ पर चोट आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर की सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

सैफ की टीम ने ऑफिशियल बयान में बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश की गई है. हमला सबसे पहले घर में काम कर रहे एक कर्मचारी पर हुआ. आवाज सुनकर सैफ अपने रूम से बाहर आए और हमलावरों ने उन पर अटैक कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स

लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी हुई है. डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे उनका इलाज कर रहे हैं. अस्पताल की तरफ से इसे लेकर बयान भी सामने आया है. लीलावती अस्पताल के CEO नीरज उत्तमानी ने बताया, ‘अभिनेता को सुबह 3:30 बजे लाया गया. उन्हें 6 जगह इंजरी हुई हैं. इनमें से दो चोट काफी गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के हड्डी के काफी पास है. उनका ऑपरेशन कर रहे हैं. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनकी सर्जरी कर रही हैं. सर्जरी के बाद ही बता पाएंगे कि यह कितनी बड़ी इंजरी है.’

सैफ ने की चोर को पकड़ने की कोशिश

इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस जोन 9 के डीसीपी दिक्षित गेडाम ने बताया कि ‘सैफ अली खार के फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं. बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. जब एक्टर ने आवाज सुनी तो कमरे से बाहर आ गए और शांत कराने की कोशिश करने लगे, तो उसने हमला कर दिया. अभी मामले की जांच चल रही है.’

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत?

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ के घर में चोरी की कोशिश की गई. चोर को रोकते समय एक्टर और उसके बीच हाथापाई हुई और इसी में उन्हें चोट आई. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला. हमला उनके बांद्रा वाले घर पर हुआ है.जब चोर घर में घुसा तब कुछ लोग नींद से उठकर शोर मचाने लगे. तभी एक्टर की नींद खुली और वो बाहर आ गए. चोर ने कुछ बहस करने के बाद उन पर अटैक कर दिया. हाउस हेल्प की मदद से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com