
महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है. साल 2025 में कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है. इस धार्मिक उत्सव में लोग लाखों की संख्या में पहुंच कर आस्था की डूबकी लगाते हैं और कुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त करते हैं.

साल 2025 में महाकुंभ 13 जनवरी के दिन से शुरू हो रहा है. अगर आप भी इस दौरान कुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं और नहीं जा पा रहें, तो आप घर पर भी इसका पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

घर पर शाही स्नान का पुण्य कमाने के लिए आप अपने आसपास के किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

अन्यथा आप घर में शाही स्नान के दिन नहीने के पानी में गंगा जल डाल कर अगर स्नान करें, और सच्चे श्रद्धा भाव को मन में रखें, तो आपको इस स्नान का पुण्य प्राप्त होगा.

कुंभ स्नान के लिए नहीं जा पा रहे तो घर शाही स्नान के दिन, नहाने के समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें.”गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू”

महाकुंभ का समापन 45 दिन के बाद 26 फरवरी, 2025 महाशिवरात्रि के दिन होगा. कुंभ में स्नान करने से शरीर ही नहीं बल्कि हमारी आत्मा की भी शुद्धि होती है.
Published at : 12 Jan 2025 06:30 AM (IST)
Tags :
Mahakumbh 2025 Maha Kumbh 2025
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com