
मेष राशि के जातकों का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाएगा. आपके पति-पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत होगा. नौकरी करने वाले जातकों का दिन आज सही रहेगा. आपको कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन मिल सकता है.

वृषभ राशि के जातकों का आज का दिन सही रहेगा. आपको किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. दफ्तर पर दिन प्रसन्नता से भरपूर रहेगा.

मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन सही रहने वाला है. आपको आज नौकरी में नए अवसर प्रदान होंगे. आपको ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को सोच-समझकर धन निवेश करना चाहिए.

कर्क राशि के जातकों का आज का दिन सही रहेगा. आप अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. व्यापारियों को धन निवेश सोच-समझकर करना होगा. नौकरी करने वाले जातकों का आज का दिन सही रहेगा. दफ्तर में आपको प्रमोशन मिल सकता है.

सिंह राशि के जातकों का आज का दिन शानदार रहेगा. आपको दोस्तों से मदद मिल सकती है. नौकरी करने वाले जातकों को भाग्य के भरोसे न बैठकर मेहनत और लगन से काम करना होगा. आपको अन्य बातों के साथ-साथ शिष्टाचार को भी अपनाना होगा, संस्कार हीन व्यक्ति एक जानवर की भांति ही माना जाता है. परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा. पेट दर्द का सामना करना पड़ सकता है

कन्या राशि के जातकों का आज का दिन सही रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों को मेहनत के साथ काम करने से लाभ होगा. व्यापार करने वाले जातकों को आज आर्थिक लाभ हो सकता है.

तुला राशि के जातकों का आज का दिन सही रहेगा. आज आपको करियर पर ध्यान देना चाहिए. जीवनसाथी के साथ आप अच्छा वक्त गुजारेंगे. नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन के अवसर मिलेंगे.

वृश्चिक राशि के जातकों का आज का दिन सही रहने वाला है. नौकरी करने वाले जातकों को अपने कार्यस्थल पर मेहनत और लगन के साथ काम करना चाहिए. व्यापारियों को कानूनी दांव पेचों को सीखने की आवश्यकता है. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.

धनु राशि के जातकों को अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए. कार्यस्थल पर बिना रूकावट के सारे काम बनते नजर आएंगे. अपनी मेहनत और लगन पर विश्वास रखने से लाभ मिलेगा. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें.

मकर राशि के जातकों को अपने पिताजी के आदर्शों पर चलना होगा. व्यापारियों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. नौकरी करने वाले जातकों का आज का दिन सही रहेगा. आपको कार्यक्षेत्र पर अपने काम को मेहनत से करना होगा. आपको सेहत पर ध्यान देना होगा.

कुंभ राशि के जातकों का अध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा. आपको नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. आप अपनी सेहत का ध्यान रखें. नए रिश्तों को थोडा समय देने की जरूरत है, अविश्वास और कम्यूनिकेशन गेप के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है. मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें. पड़ोसियों से तालमेल बनाकर चलें, अपनी सुविधानुसार उनका हालचाल भी ले सकते हैं.

मीन राशि के जातकों का आज का दिन सही रहने वाला है. आप खुद के वाहन से यात्रा कर सकते हैं. आपको दफ्तर में बॉस से प्रशंसा प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त गुजारेंगे. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें.
Published at : 25 Dec 2024 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com