Sagittarius yearly horoscope 2025 new year varshik dhanu rashifal love and relationship prediction

Sagittarius Love Relationship Horoscope 2025: नए साल के आगमन के लिए सभी उत्साहित हैं. नया साल अपने साथ नई उमंगे और खुशियां लेकर आता है. इसलिए सभी को साल 2025 का भी बेसब्री से इंतजार है. खासकर प्रेमी जीवन जी रहे लोगों को आने वाले साल का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि उनकी ख्वाहिश होती है कि नए साल में उनका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत हो और लव लाइफ रिलेशनशिप में तब्दील हो जाए.

बात धनु राशि की तो इनका व्यक्तिव थोड़ा गुस्सैल होता है. ये प्रेम के मामले में कभी बहुत भावुक तो कभी बहुत कठोर हो जाते हैं. आइए ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानते हैं कि नए साल 2025 में धनु राशि वालों की लव लाइफ कैसी रहेगी. पढ़ें धनु राशि वालों का वार्षिक लव रिलेशन राशिफल 2025 (Sagittarius Love Horoscope 2025) –

लव लाइफ एंड रिलेशनशिप (Dhanu Love and Relationship Rashifal 2025)

  • 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे लाइफ पार्टनर के साथ गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी. परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे, पर फिर भी इस आस्पेक्ट से आप खुद पूरी तरह से सेटिस्फाई नहीं रहेंगे.
  • 27 फरवरी से 06 मई तक सप्तम भाव के देव बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे जिससे पारिवारिक मामलों के लिहाज से नया साल परिवार के लिए कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है. जैसे-जैसे समय बीतेगा फैमिली मेम्बर्स में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी.
  • 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु सप्तम भाव में विराजित रहेंगे जिससे आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है. लव लाइफ के नजरिए से यह साल उतार और चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा.
  • 18 मई से राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फैमिली के खर्च अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा.

 ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: कुंभ राशि में बड़ी हलचल, शनि की राशि में आ रहा शुक्र इन राशियों को देना होगा ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com