Advance Merry Christmas 2024 Wishes Quotes Messages Images Christmas Status To Share With Your Friends

Advance Merry Christmas 2024: क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां तेजी से चल रही  हैं. हर कोई अपने-अपने घरों और क्रिसमस ट्री सजा रहा है, केक काटने की तैयारी है. इस फेस्टिवल को खास बनाने के लिए कई नई चीजें इस बार की जाएंगी. ऐसे में क्रिसमस (Christmas 2024) के खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को विश करने के लिए मैसेज भेज सकते हैं. जानें 15 शानदार मैसेज जो क्रिसमस पर अपनों को भेज सकते हैं…

इन मैसेज से विश करें Merry Christmas

1. हर दिल में हो सबके लिए प्यार

आने वाले दिन लाएं खुशियां हजार,

इसी उम्मीद से आओ भुलाकर हर गम,

क्रिसमस का करें स्वागतम-स्वागतम

क्रिसमस ईव से पहले ही इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'मैरी क्रिसमस', ये खास आपके लिए

2. जीसस हो साथ

जीसस का हो हाथ

जीसस करें घर में निवास

आपके जीवन में हो प्रकाश ही प्रकाश 

Merry Christmas

क्रिसमस ईव से पहले ही इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'मैरी क्रिसमस', ये खास आपके लिए

3. क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हो जाए,

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह जगमगाए

मेरी क्रिसमस 2024

क्रिसमस ईव से पहले ही इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'मैरी क्रिसमस', ये खास आपके लिए

4. होगी रोशनी और सजेंगे घर-बाजार

मिलकर मनाएं क्रिसमस का त्योहार,

देखो आ रहा है क्रिसमस संग लेकर खुशियां हजार

आपके जीवन में हो उमंग और खुशियां अपार

हैप्पी क्रिसमस डे

 

5. सांता आएगा, बच्चों को कुछ न कुछ देकर जाएगा

भूल ना जाना उसे थैंक्यू कहना,

यही सादगी तो प्रभु यीशु की तरह बनना सिखाएगा.

मेरी क्रिसमस 

क्रिसमस ईव से पहले ही इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'मैरी क्रिसमस', ये खास आपके लिए

6.  देवदूत बनकर आएगा कोई

सारी आशाएं पूरी कर जाएगा कोई

क्रिसमस के शुभ दिन पर तोहफे और खुशियां दे जाएगा कोई

हैप्पी क्रिसमस डे

 

7. सांता लाए सभी के लिए उपहार,

जीवन में हो प्यार ही प्यार,

हर कोई करे आपको दुलार,

आपका क्रिसमस हो जाए गुलजार.

Merry Christmas

क्रिसमस ईव से पहले ही इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'मैरी क्रिसमस', ये खास आपके लिए

8. इस बार का क्रिसमस लाए ढेरों उपहार

खुशियों का साथ, मिले अपनों का प्यार,

खूब अच्छा हो आपका नया साल

मुबारक हो आपको क्रिसमस त्योहार.

मेरी क्रिसमस 2024

 

9. हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए थैंक्यू,

आपके साथ मेरा एक-एक दिन अच्छा हो,

खूबसूरत दिन से पहले आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं.

मेरी क्रिसमस

 

10. आ गया जिसका था इंतजार,

दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार,

मुबारक हो आप सभी को क्रिसमस मेरे यार.

Merry Christmas

 

11. आ गया क्रिसमस का त्योहार,

चलो जमकर मनाएं इस बार,

देते हैं आप सभी को ढेरों बधाई,

आओ खत्म करें आज सभी लड़ाई.

मेरी क्रिसमस 

 

12. क्रिसमस आए बन कर आपकी जीवन का उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला,

इतनी दुआ करता है आपका चाहने वाला

मेरी क्रिसमस

Read More at www.abplive.com