Multibagger Share: कास्टिंग्स और फोर्जिंग्स इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों की दौलत लगभग 26 गुना बढ़ा दी है। शेयर कभी 31 रुपये पर था लेकिन अब यह लगभग 800 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है। एक साल में शेयर की कीमत 219 प्रतिशत और 2 वर्षों में 1278 प्रतिशत बढ़ी है। यह शेयर है बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries)।
कंपनी फुली फिनिश्ड और सेमी फिनिश्ड फोर्ज्ड क्रैंकशाफ्ट और फोर्ज्ड कंपोनेंट्स बनाती है। इसका मार्केट कैप 8700 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 54.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 साल में 2476 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 16 दिसंबर 2019 को शेयर की कीमत 31 रुपये थी। 13 दिसंबर 2024 को शेयर 798.70 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 5 साल में रिटर्न बना 2476.45 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 6 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट लगभग 13 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट लगभग 26 लाख रुपये हो गया होगा।
Multibagger Stock: 3 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹30 लाख, अब कंपनी बांट रही बोनस शेयर
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 890 रुपये 24 सितंबर 2024 को देखा था। केवल 2 सप्ताह में शेयर की कीमत 7 प्रतिशत उछली है। 6 महीनों में 164 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
Balu Forge का सितंबर तिमाही में मुनाफा 32 करोड़ रुपये
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 157.38 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 31.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 388.08 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 67.15 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com