मुकेश अंबानी की रिलायंस जिो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 49 करोड़ से ज्यादा लोग जियो की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान्स के साथ ही सस्ते 4G फोन्स भी ऑफर करती है। अगर आप रिलायंस जियो के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मुकेश अंबानी जल्द ही ग्राहकों के लिए एक सस्ता 5G फोन लाने वाले हैं।
रिलायंस जियो ने देशभर के अधिकांश क्षेत्रों में 5G नेटवर्क का जाल बिछा दिया है। कंपनी अपने अधिकांश रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। अब कंपनी एक ऐसे 5G फोन पर काम कर रही है जो कि भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। मुकेश अंबानी का यह सस्ता 5G फोन करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दे सकता है।
अमेरिकी कंपनी से शुरू हुई बातचीत
जियो के सस्ते स्मार्टफोन को लेकर आ रही खबरों के मुताबिक जियो इस समय सस्ते 5G फोन के लिए ओरिजनल इक्विप्मेंट मैनुफैक्चर के साथ मिलकर काम कर रही है। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने इसके लिए प्रोसेस बनाने वाली अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम के साथ भी काम कर सकती है।
वहीं 5G फोन को लेकर जियो के वाइस प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने एक बयान में जानकारी दी कि हम सभी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी इस समय डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग और पार्टनर ब्रैंड पर भी काम कर रही है। सस्ते 5G स्मार्टफोन में नेटवर्क में किसी तरह की समस्या न हो इस दिशा में भी काम किया जा रहा है।
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
कंपनी के वाइस प्रसिडेंट ने कहा कि हम पॉपुलर कंपनी क्वालकॉम के साथ बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं । क्योंकि हम देशभर के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक सस्ता और किफायती स्मार्टफोन लाना चाहते हैं। सुनील दत्त ने कहा कि नए स्मार्टफोन से ग्राहकों को कम कीमत में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jio के 3 प्लान्स ने BSNL-Airtel की बोलती की बंद, डेली मिलेगा 2.5GB हाई स्पीड डेटा
Read More at www.indiatv.in