Election 2024 astrology shani surya guru and these planet bring success in politics

Election 2024: राजनीति में कई लोग अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए कुंडली में ग्रहों का शुभ होना भी जरूरी है. ज्योतिष शास्त्र में मुख्य रूप से 9 ग्रहों का उल्लेख मिलता है. सभी ग्रह किसी न किसी क्षेत्र के कारक माने जाते हैं. कुछ ग्रहों का संबंध सत्ता-सुख, प्रसिद्धि और सामाजिक पहचान से जुड़ा होता है. ऐसे लोग राजनीति में सक्रिय होते हैं.

फिलहाल विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2024) को लेकर राजनीति माहौल गर्म है और सभी को नजीतों का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए, जिसके नतीजे 23 नवंबर 2024 को आने वाले हैं.

चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी या हार यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन ज्योतिष में भी सत्ता, शासन, राजनीति और चुनाव आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. सूर्य, गुरु और शनि ऐसे ग्रह हैं जोकि इन क्षत्रों को प्रभावित करते हैं. इन ग्रहों के मजबूत होने पर चुनाव में जीत हासिल होती है और राजनीति क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है. आइये जानते हैं चुनाव को प्रभावित करने वाले इन ग्रहों के बारे में-

सूर्य ग्रह (Sun):- ज्योतिष शास्त्र में सभी 9 ग्रहों में सूर्य का अहम स्थान होता है. सूर्य को ग्रहों के राजा का स्थान प्राप्त है. यह ग्रह आत्मविश्वास, शक्ति, यश, प्रसिद्धि, सम्मान और पिता का प्रतिनिधित्व करता है. राजनीति, प्रशासन, उच्च पद आदि का कारक भी सूर्य को माना जाता है.

अगर आप चाहते हैं कि राजनीति क्षेत्र में आपको सफलता हासिल हो और चुनाव में आपकी जीत हो तो कुंडली में सूर्य को मजबूत बनाने से जुड़े उपाय जरूर करें और नियमित रूप से सूर्य देव को अर्घ्य दें.

गुरु ग्रह (Jupiter):- गुरु का स्थान भी राजनीति के लिए खास माना गया है. क्योंकि इस ग्रह का संबंध ज्ञान, उच्च पद और प्रशासन से जुड़ा होता है. गुरु यदि कुंडली में शुभ हो तो राजनीति क्षेत्र में सफलता मिलती है, चुनाव में जीत होती है और उच्च पद प्राप्त होता है.

शनि ग्रह (Shani):- राजनीति या चुनाव के लिए शनि का स्थान सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है. इसका कारण यह है कि शनि देव (Shani Dev) न्यायप्रिय देवता हैं जोकि कर्म के अनुसार ही फल देते हैं. खासकर चुनाव परिणामों में शनि की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. वहीं जिनकी कुंडली में शनि शुभ या मजबूत होते हैं उन्हें जनता का साथ मिलता है.

राजनेता ने यदि अपने राजनीतिक कार्यकाल में पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अच्छे कार्य किए होंगे जैसे- लोगों की भलाई से जुड़े काम करना, जनता की सेवा करना, जनता के कल्याण के लिए काम करना, मूलभूत जरूरतों को जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार, सम्मान और आवास के लिए आवश्यक कदम उठाना आदि जैसे कार्य किए होंगे तो शनि देव की कृपा से चुनाव में उसे अवश्य ही जीत हासिल होगी. क्योंकि शनि ऐसे ग्रह हैं जो अच्छे कार्य के लिए अच्छा और बुरे कार्य के लिए बुरा फल देते हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में शिवसेना या फिर कोई और, किसकी बनेगी सरकार?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com