Stock Market Highlights: घरेलू शेयर बाजारों में बीते मंगलवार को बढ़िया तेजी दिखाई दी थी, लेकिन क्लोजिंग के पहले रूस पर यूक्रेन के हमले के चलते बाजार अपनी बढ़त गंवाते नजर आए, ऐसे में सवाल है कि क्या आज गुरुवार (21 नवंबर) के कारोबार में इसका असर दिखाई देगा या नहीं. इसके अलावा, FIIs की ओर से थोड़ी खरीदारी भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है. FIIs ने मंगलवार को कैश मार्केट में 3400 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, लेकिन लंबे समय बाद इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 7,100 करोड़ रुपए की शॉर्ट कवरिंग और खरीदारी भी की.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
वैसे, अमेरिकी बाजारों में रूस-यूक्रेन युद्ध का असर तो नहीं दिखा है. 2 दिन के उतार-चढ़ाव में डाओ 20 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 175 अंक मजबूत हुआ है. वहीं, आज सुबह GIFT निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 23600 के पास दर्ज हो रहा था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे था तो एशिया में निक्केई 250 अंक कमजोर था.
कमोडिटी बाजार में भी एक बार फिर तेजी दिखाई देने लगा है. लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ सोना 25 डॉलर चढ़कर 2650 डॉलर के ऊपर तो चांदी 1 परसेंट गिरकर 31 डॉलर पर पहुंची है. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए चढ़कर 76,000 के ऊपर तो चांदी 2500 रुपए लुढ़ककर 90,000 के पास बंद हुई थी. कच्चा तेल 73 डॉलर के पास सपाट था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 2 दिन में डाओ 20 अंक, नैस्डैक 175 अंक चढ़ा
- सोना उछलकर $2650 के पार, क्रूड $73 पर सपाट
- टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
- अदानी को न्यूयार्क कोर्ट का झटका, रिश्वत देने के आरोप
- सेंसेक्स, निफ्टी समेत 8 इंडेक्स के लॉट साइज बढ़े
- FIIs: वायदा में `7160 करोड़ की खरीदारी, कैश में बिकवाली
Read More at www.zeebiz.com