SME IPO की जांच में कई गड़बड़ियां मिलने पर SEBI ने निवेशकों को किया सतर्क – sebi finds many irregularities in its probe of sme ipo red flags retail investors

एसएमई आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। सेबी ने इस बारे में सतर्क किया है। मार्केट रेगुलेटर के डिस्कशन पेपर में कहा गया है कि एलॉटेड इनवेस्टर्स और अप्लिकेंट्स का रेशियो FY24 में 245 गुना बढ़ा है। यह FY22 में सिर्फ 4 गुना था। सेबी की चिंता की वजह यह है कि एसएमई इश्यू में प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स का ज्यादा निवेश नहीं होता है। पीई इनवेस्टर्स की मौजूदगी से कंपनी में प्रमोटर्स की जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी में कमी देखने को मिलती है।

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सर्कुलर ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल

लिस्टेड एसएमई आम तौर फैमिली बिजनेस होते हैं। इनमें प्रमोटर्स की बड़ी भूमिका होती है। सेबी ने ऐसे मामले भी पाए हैं, जिनमें रिलेटेड पार्टीज या शेल कंपनियों के साथ सर्कुलर ट्रांजेक्शन के जरिए रेवेन्यू बढ़ाया गया। कुछ कंपनियों को आईपीओ से जुटाए गए पैसे का दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल करते हुए भी पाया गया है। इसके बाद सेबी ने एसएमई आईपीओ की मॉनिटरिंग बढ़ाई है। कुछ एसएमई ने आईपीओ या राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसा शेल कंपनियों को उपलब्ध कराया, जिन पर प्रमोटर्स का नियंत्रण था।

कई एसएमई के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर की कार्रवाई

सेबी ने बताया है कि एक मामले में तो कंपनी ने रिलेटेड पार्टीज के जरिए सर्कुलर ट्रांजेक्शन की मदद से सेल और पर्चेज में फ्रॉड किया। डिस्कशन पेपर में कहा गया है कि ऐसा करने का मकसद एक पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाना होता है। इससे रिटेल इनवेस्टर्स उस एसएमई के स्टॉक्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं। हाल में सेबी ने ऐसे एसएमई के खिलाफ कार्रवाई की है। ऐसी कंपनियों के खिलाफ ऑर्डर्स भी जारी किए गए हैं।

50 फीसदी एसएमई रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में शामिल

मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन काफी ज्यादा देखने को मिला है। सेबी ने बीएसई और एनएसई में लिस्टेड टॉप 50 एसएमई की एनुअल रिपोर्ट का विश्लेषण किया। मार्केट रेगुलेटर ने पाया कि 50 फीसदी एसएमई 10 करोड़ से ज्यादा रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में शामिल पाए गए। इनमें से करीब 20 फीसदी एसएमई ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन किए थे। अगर टर्नओवर के फीसदी के रूप में देखा जाए तो हर सात एसएमई में से 1 ने अपने कंसॉलिडेटेड टर्नओवर का 50 फीसदी से ज्यादा रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन किया था।

फंड के दुरूपयोग के भी मामले

ऐसे मामलों के बाद सेबी अब लिस्टेड एसएमई की तरफ से जुटाए गए फंड के प्रबंधन में बिल्डअप सिस्टमैटिक रिस्क के मसले की जांच कर रहा है। मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन की करीबी जांच जरूरी है, क्योंकि इसका दुरुपयोग फंड के डायवर्जन के लिए हो सकता है। डिसक्शन पेपर में यह भी कहा गया है कि FY24 में दो प्योर ओएफएस एसएमई आईपीओ आए थे।

Read More at hindi.moneycontrol.com