Explore More with Extra Data! Recharge on the #BSNLSelfCareApp and get 3GB extra data with ₹599 voucher.#RechargeNow #BSNLSelfCareAppSpecial #BSNL #BSNLRecharge #LimitedTimeOffer pic.twitter.com/J5c5DVKCIV
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 12, 2024
BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ:
BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में डेली 3GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों तक चलता है। कॉलिंग की बात की जाए तो यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता हैं, जिसमें होम और नेशनल रोमिंग कॉल (दिल्ली और मुंबई एरिया) शामिल है। डेली हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps तक गिर जाती है। एसएमएस के मामले में रोजाना फ्री 100 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों में Zing Music, BSNL ट्यून्स, GameOn, Astrotell, Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameium और Lystn Podocast का एक्सेस शामिल है।
समान बजट में Jio का प्रीपेड प्लान
Jio के 579 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है जो कि कुल मिलाकर 84GB डाटा बैठता है। वैधता के मामले में इस प्लान को 56 दिनों तक इस्तेमाल किया जाता है। वॉयस कॉलिंग के मामले में यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग प्रदान करता हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है। इस प्लान में डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों में Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (हालांकि, जियो सिनेमा प्रीमियम इसमें शामिल नहीं है) मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com