UPL का बिग प्लान, एडवांटा में बेचेगी 8.93% हिस्सेदारी, राइट्स इश्यू का भी ऐलान – upl sells over 8 percent stake in advanta announces rights issue

UPL News: केमिकल कंपनी यूपीएल ने अपनी हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज में पीई इंवेस्टमेंट फर्म अल्फा वेव ग्लोबल के 35 करोड़ डॉलर (करीब 2950 करोड़ रुपये) के रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। इसमें 25 करोड़ डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) की सेकंडरी स्टेक सेल भी शामिल है। इस लेन-देन में एडवांटा में 10 करोड़ डॉलर का प्राथमिक इक्विटी निवेश भी शामिल है। यूपीएल ने इसके बारे में 19 नवंबर को देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी। हिस्सेदारी की इस बिक्री के अलावा कंपनी ने आज 20 नवंबर को 3378 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का ऐलान किया। इस प्रकार कंपनी 5550 करोड़ रुपये जुटाने की स्थिति में है। इससे कंपनी की विस्तार योजनाओं और डीलेवरेज की कोशिशों को सहारा मिलेगा।

UPL के Advanta में Alpha Wave खरीदेगी 12.44% हिस्सेदारी

यूपीएल के एडवांटा में अल्फा वेव 12.44 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसमें से 8.93 फीसदी हिस्सेदारी तो यह यूपीएल से खरीदेगी और बाकी 3.51 फीसदी हिस्सेदारी एडवांटा की तरफ से जारी नए शेयरों के जरिए लेगी। एडवांटा एंटरप्राइजेज में यह दूसरा बड़ा बाहरी निवेश है। इससे पहले अक्टूबर 2022 में केकेआर ने इसमें 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। अल्फा वेव के हिस्सेदारी खरीदने के बाद भी एडवांटा की मेजॉरिटी हिस्सेदारी यूपीएल के पास बनी रहेगी और इसके पास 74.7 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। केकेआर के पास 12.86 फीसदी और अल्फा वेव के पास 12.44 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। अल्फा वेव के साथ सौदे पर 19 नवंबर को ही साइन हो गए और यह लेन-देन 31 मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसे नियामकीय मंजूरी भी लेनी होगी। एडवांटा का कारोबार 80 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसे 4,148 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जिसकी यूपीएल के कंसालिडेटेड रेवेन्यू में 9.62 फीसदी हिस्सेदारी थी।

कैसे होगा इन पैसों का इस्तेमाल

यूपीएल का कहना है कि सेकंडरी स्टेक से मिले 25 करोड़ डॉलर का इस्तेमाल कर्ज हल्का करने में होगा। इसके अलावा एडवांटा 10 करोड़ डॉलर के प्राथमिक इक्विटी निवेश का इस्तेमाल अपनी ग्रोथ स्पीड को बढ़ाने में करेगी। इसका लक्ष्य कृषि उत्पादों की मजबूत मांग का लाभ उठाना है।

UPL Rights Issue के बारे में

यूपीएल के राइट्स इश्यू के बारे में बात करें तो यह 5 दिसंबर 2024 को खुलेगा और 17 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इस इश्यू के लिए 360 प्रति शेयर का भाव फिक्स किया गया है जिसमें 358 रुपये का प्रीमियम शामिल है। पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयरों के इस राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2024 है और शेयरहोल्डर्स को 8 शेयर पर एक शेयर सब्सक्राइब करने का राइट्स मिलेगा। मंगलवार 19 नवंबर को इसके शेयर BSE पर 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 546.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

NTPC Green से तगड़ी ग्रे मार्केट में इसकी मांग, चेक करें आईपीओ और कंपनी की पूरी डिटेल्स

Maruti’s Most Safest Car: मारुति की सबसे सुरक्षित कार, कीमत भी इतनी कम कि खूबियों के हिसाब से लगे एकदम सस्ती

Read More at hindi.moneycontrol.com