मेरठ से उत्तराखंड जा रही बरात में शामिल स्कॉर्पियो पलटी, चार युवकों की दर्दनाक मौत, घटना से पसरा मातम

दौराला। मेरठ से रुड़की के चंद्रपुरी जा रही बरात में शामिल स्कॉर्पियो के पलटने से चार युवकों की मौत हो गई। मंगलौर के पास ये हादसा हुआ। शनाख्त के बाद पुलिस ने मेरठ के अख्तियारपुर गांव में फोन पर सूचना दी तो परिजनों में मातम पसर गया। वे रुड़की के लिए रवाना हो गए। गंगा स्नान जाने का कार्यक्रम बना रहे ग्रामीणों और युवाओं ने भी कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

बृहस्पतिवार को अख्तियारपुर गांव से मनीष की बरात रुड़की के चंद्रपुरी गई थी। बरात में अलीपुर निवासी चालक चिराग की स्कार्पियो में अख्तियारपुर निवासी वंश, सुजल, तुषार, मुकुल समेत आठ युवक सवार होकर जा रहे थे। मंगलौर के पास स्कार्पियो चला रहा चिराग अपना संतुलन खो बैठा और स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अख्तियारपुर निवासी वंश और सुजल की मौत हो गई, जबकि सुजल का भाई तुषार और बाकी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान अलीपुर गांव निवासी चालक चिराग व कुटबा निवासी मुकुल ने भी दम तोड़ दिया। वंश चार बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी माता रचना व पिता अमित मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह अपनी दादी करेशना, दादा ब्रह्मपाल सिंह के पास रहता था। वहीं, सुजल के पिता सतीश सफाई कर्मचारी है। चालक चिराग पांच बहनों में अकेला भाई था। पुलिस ने जब गांव में सूचना दी तो गांव में मातम पसर गया। परिजन मंगलौर के लिए रवाना हो गए।

वहीं, गांव के युवा गढ़ गंगा जाने की तैयारी में थे। शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में युवा गांव से जाने को तैयार थे। लेकिन, हादसे की जानकारी मिलते ही गंगा स्नान का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। दूल्हे मनीष के परिजनों को जानकारी हुई तो वे भी गम में डूब गए।

Read More at www.asbnewsindia.com