Shani margi 2024 15 november effect aries to pisces all zodiac life Saturn transit rashifal In hindi

Shani Margi 2024: शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को शाम 7 बजकर 51 मिनट पर शनि देव कुंभ राशि में वक्री से मार्गी होंगे. अपनी मूल त्रिकोण कुंभ राशि में शनि का मार्गी होना कई राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.

शनि देव को ज्योतिष में न्याय, अनुशासन प्रिय और कठोर परिश्रम वाले ग्रह की उपाधि दी गई है. यदि शनि किसी की कुंडली में नीच अवस्था में हो या पीड़ित अवस्था में हो तो भयंकर कष्ट भी देते हैं और यदि उच्च अवस्था में हो या अच्छे स्थान पर हो तो अपार सुख भी देते हैं. आईए जानते हैं कि मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए शनि का मार्गी होना किस प्रकार से लाभ देगा और किस राशि के लिए परेशानी खड़ी करेगा.

शनि मार्गी 2024 राशिफल (Shani Margi Rashifal in Hindi)

मेष (Aries)- मेष राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना कमाई के साधन में वृद्धि के योग बन रहा है तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए प्रमोशन के अवसर भी देगा. इसके साथ-साथ शिक्षा में आई हुई परेशानियां के समाप्त होने की प्रबल संभावना है. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है व्यर्थ के कार्यों की जिम्मेदारी ना उठाएं अन्यथा चोटिल भी हो सकते हैं.

वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. भूमि संबंधित लाभ के योग हैं. यदि गाड़ी अथवा भूमि संबंधित किसी प्रकार का विवाद चल रहा था तो उसमें सुलझाव होने की संभावनाएं बनेगी तथा कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. लंबे समय तक यदि किसी प्रोजेक्ट पर अटके हुए थे तो वह पूरे होंगे.

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना स्वास्थ्य लाभ की ओर संकेत करता है. यदि किसी प्रकार की बीमारी से उलझे हुए थे तो वह बीमारी दूर हो सकती है तथा धार्मिक कार्यों में लाभ के योग भी बना रहे हैं. यदि किसी तीर्थ यात्रा अथवा धार्मिक आयोजन के प्लान अटके हुए थे तो वह कार्य संपन्न होंगे धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी.

कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए समय बहुत अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा जब तक शनि का गोचर कुंभ राशि में रहेगा तब तक मार्गी चाल भी परेशानी उत्पन्न करती रहेगी. इस समय व्यवसाय को लेकर काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और यह परेशानियां शनि के मीन राशि में परिवर्तन के समय तक यानी मार्च 2024 तक चलती रहेगी.

सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना वैवाहिक जीवन में समस्याओं के सुधार की दृष्टि से अच्छा कहा जाएगा. जिनके विवाह संबंधित रुकावटें आ रही थी उन्हें समस्याओं का समाधान मिल सकता है तथा विवाह की बात भी बन सकती है. जिनके जीवन साथी के साथ झगड़ा विवाद चल रहे थे उसमें भी सुलह होने की संभावनाएं बनी रहेगी.

कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्ति के संकेत दे रहा है. शत्रु के द्वारा की गई परेशानियां का हल मिलेगा तथा जो लोग अस्पताल के चक्कर लगा रहे थे उन्हें भी राहत मिलेगी, लेकिन यह गोचर संतान की दृष्टि से कुछ अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा है. संतान संबंधित कोई चिंता उभर कर सामने आ सकती है.

तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना प्रॉपर्टी लाभ के योग बन रहा है तथा शिक्षण क्षेत्र में उन्नति के स्कोप भी बढ़ेंगे, संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे लेकिन धन संबंधी तो मामलों को लेकर थोड़ा बहुत सावधानी की आवश्यकता रहेगी और जीवनसाथी के साथ विवाद से बचें.

वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर पैतृक संपत्ति के लाभ का योग बना रही है. इसके साथ-साथ भाई बहनों की तरफ से और मित्रों की तरफ से भी किसी तरह का शुभ समाचार सुनने को मिलेगा तथा उनके द्वारा आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाने में किसी प्रकार से विशेष मदद की जाएगी. कार्यक्षेत्र में चल रहे विवाद अथवा रुकावटें भी समाप्त हो जाएंगी.

धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए धन लाभ के योग बनेंगे नौकरी व्यवसाय में आ रही अर्चना समाप्त होगी तथा अपने कड़ी मेहनत से प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे. संतान को लेकर कुछ चिंताएं परेशान कर सकती हैं तथा पेट संबंधित रोग भी दिक्कत कर सकते हैं. खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि पिता से संबंधित कोई परेशानी चल रही थी तो उसमें सुधार की संभावना है.

मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है तथा परिवार में खुशनुमा माहौल भी बना रहेगा. माता की स्वास्थ्य की कुछ चिंता रह सकती है और कमाई के साधनों में लाभ तो होगा लेकिन धन धीमी गति से आएगा.

कुंभ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. पैतृक संपत्ति से संबंधित विवाद सुलझेंगे तथा वैवाहिक जीवन भी अच्छा बनेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी तथा जिन जातकों के रोजगार संबंधित कार्य अटके हैं, उन्हें भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. 

मीन (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए खर्च बढ़ने की प्रबल संभावनाएं रहेंगी. कहीं पर भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से जांच परख कर लें, जल्दबाजी में पैसा इन्वेस्ट करने से नुकसान होगा. शत्रु पक्ष में विजय प्राप्त हो सकती है लेकिन इसके लिए भी बहुत अधिक दूर करना पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Shani Margi 2024: शनि होंगे मार्गी, साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही राशियों का करेंगे भाग्योदय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com