उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच स्थित ऐसी भूतिया जगह, किस्से जानकर छूट जाएंगे पसीने

Haunted place in Uttarakhand- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Haunted place in Uttarakhand

उत्तराखंड का नाम सुनते ही आपके दिमाग में खूबसूरत वादियों की झलक पैदा हो जाती होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि कुछ भूतिया जगहों के लिए भी जाना जाता है। अगर आपको भी इस तरह की जगहों पर जाने का शौक है, तो इस बार आपको उत्तराखंड के मसूरी में स्थित इस जगह पर जरूर जाकर देखना चाहिए। आइए इस जगह के दिल दहला देने वाले रहस्य के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं।

मसूरी में स्थित परी टिब्बा

मसूरी में परी टिब्बा नाम की जगह है, जिसे हॉन्टेड प्लेस माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परी टिब्बा मसूरी के फेमस वुडस्टॉक स्कूल के दक्षिण में स्थित एक जंगली पहाड़ी है। माना जाता है कि इस जगह पर अक्सर बिजली गिरती है। इस जगह को अजीबोगरीब गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कई लोग इस जगह पर आने से कतराते हैं।

परी टिब्बा का रहस्य

इस जगह के आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां पर बिजली गिरने की वजह से दो प्रेमियों की मौत हो गई थी। बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि जिन दो प्रेमियों की इस जंगल में बिजली गिरने से मौत हुई थी, उनकी आत्माएं अभी तक यहां पर भटक रही हैं। यही वजह है कि इस जगह को भूतिया और डरावना माना जाता है। 

घबरा जाते हैं लोग

अक्सर लोगों को जब इस जगह के रहस्य के बारे में पता चलता है, तो लोग घबरा जाते हैं। लेकिन जिन लोगों को हॉन्टेड जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है, उनके लिए परी टिब्बा को एक्सप्लोर करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। परी टिब्बा के अलावा चंपावत में स्थित लोहाघाट, मसूरी के आउटर में स्थित लंबी देहरा माइंस और मुलिंगर हवेली जैसी जगहों को भी उत्तराखंड की मोस्ट हॉन्टेड प्लेस माना जाता है।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in