<p>गलत स्थिति में सोना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए पेट के बल, आधा बैठकर, आधा लेटकर, सिर ऊपर की ओर टिका कर सोना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे हड्डियों, मांसपेशियों को चोट लग सकती है. प्रेग्नेंसी में गलत तरीके से सोने पर भ्रूण पर बुरा असर होता है. कम से कम 6-7 घंटे की नींद बेहद जरूरी है. गलत तरीके से सोने से हड्डियों, मांसपेशियों या नसों में चोट लग जाता है. आपने कई बार देखा होगा कि जो लोग जितना सोते हैं उन्हें और उतना ज्यादा नींद आती है. </p>
<p><strong>रीढ़ पर दबाव, शरीर में दर्द</strong></p>
<p>एक्सपर्ट के मुताबिक, पेट के बल सोना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. ऐसा करने से शरीर का दबाव पीठ और रीढ़ पर पड़ता है. इस पोजीशन में सोने से ज्यादातर वजन शरीर के बीच में आ जाता है. ऐसे में रीढ़ की हड्डी की पोजिशन नहीं बदल पाती और उस पर दबाव बन जाता है. इससे शरीर के दूसरे हिस्सों में भी दर्द की शिकायत होने लगती है. पेट के बल सोना शरीर के हर हिस्से के लिए अच्छा नहीं होता है.<br /> <br /><strong>दर्द और झुनझुनाहट की शिकयत</strong></p>
<p>हेल्थ एक्‍सपर्ट का कहना है कि पेट के बल सोने से शरीर निष्क्रिय महसूस करने लगता है. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द और झुनझुनाहट की समस्या होने लगती है. कई बार तो ऐसा लगता है कि बॉडी सुन्न पड़ रही है. पेट के बल सोने वालों को अक्सर गर्दन में दर्द बना रहता है. उन्हें झुकाव की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पेट के बल सोने वाले हो जाएं सावधान, एक्सपर्ट ने गिनाए इसके कई ‘घातक’ नुकसान" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/experts-warn-against-sleeping-on-your-stomach-side-effects-on-body-2492241" target="_self">पेट के बल सोने वाले हो जाएं सावधान, एक्सपर्ट ने गिनाए इसके कई ‘घातक’ नुकसान</a></strong><br /> <br /><strong>प्रेग्नेंट महिलाएं ऐसा करने से बचें</strong></p>
<p>अगर कोई महिला प्रेग्नेंट हैं तो उसे पेट के बल सोने से बचना चाहिए. ऐसी स्थिति में इसका विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि अगर गर्भावस्था में पेट के बल कोई महिला सोती है तो इसका असर बच्चे पर पड़ता है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Asthma Symptoms: सर्दी में अस्थमा अटैक का बढ़ जाता है खतरा, अदरक के जरिए ऐसे करें कंट्रोल" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/ayurveda-offers-natural-ways-to-alleviate-asthma-symptoms-read-full-article-in-hindi-2819993" target="_self">Asthma Symptoms: सर्दी में अस्थमा अटैक का बढ़ जाता है खतरा, अदरक के जरिए ऐसे करें कंट्रोल</a></strong><br /><strong> </strong><br /><strong>पेट के बल सोने से फायदे</strong></p>
<p>आपने पेट के बल सोने के नुकसान पढ़ लिए हैं लेकिन अब हम आपको बताने जा रहे हैं, इसके फायदे. जी हां पेट के बल सोने से जहां कई नुकसान हैं तो वहीं कुछ फायदे भी हैं. अगर किसी को सोने के दौरान खर्राटे लेने की आदत है तो इससे कई लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप पेट के बल सोते हैं तो आपको खर्राटों से छुटकारा मिल जाता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="किस बीमारी से पीड़ित थे मुगल बादशाह अकबर, किन बच्चों को होती है यह दिक्कत?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/dyslexia-is-a-learning-disability-that-makes-it-difficult-to-read-write-or-spell-2820133" target="_self">किस बीमारी से पीड़ित थे मुगल बादशाह अकबर, किन बच्चों को होती है यह दिक्कत?</a></strong></p>
Read More at www.abplive.com