Ank rashifal 10 November 2024 Sunday numerology predicition 1 to 9 mulank and lucky number

Numerology Horoscope 10 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं, रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल.

मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए शनिवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर काम के तनाव की वजह से चिड़चिड़ापन सा महसूस हो सकता है. हालांकि कि ये मानसिक तनाव आपके काम को प्रभावित नहीं करने वाला है. रविवार के दिन किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. धन के मामले में लाभ होगा. व्यापार वर्ग को बिजनेस में हर किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 2 
मूलांक 2 वालों के लिए रविवार का दिन आपकी सेहत पर बुरा असर डालेगा. बात की जाए सेहत की तो पेट में कब्ज की समस्या सता सकती है. घर पर किसी के मेहमान के आने की वजह से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश के मामले में भी सावधानी के साथ पैसे इन्वेस्ट करें. किसी भी तरह का नशा करने से बचें.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए रविवार का दिन बिजी रहने वाला है. कार्यस्थल पर काम की अधिकता बढ़ सकती है. किसी भी तरह का गुस्सा करने से बचें. ये समय आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा जाने वाला है. निवेश के मामले में लापरवाही न करें. घरवालों के साथ प्यार से पेश आए.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 4 
मूलांक 4 वालों के लिए रविवार का दिन अच्छा जायेगा. कार्यक्षेत्र पर काम को लेकर कई तरह की मुश्किल आ सकती है. हालांकि सीनियर का सानिध्य प्राप्त हो सकता है. व्यापार के मामले में लाभ मिल सकता है. किसी दोस्त के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 5 
मूलांक 5 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. ये समय आपके प्यार के लिए अच्छा जायेगा. किसी बात को लेकर पार्टनर को सरप्राइज़ दे सकते हैं. इस दौरान किसी भी तरह का मानसिक तनाव लेने से बचें. अपने रिश्ते की सलामती के लिए अच्छा काम करें.  निवेश के मामले में सावधानी बरतें.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 6 
मूलांक 6 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. सेहत के लिहाज से सावधानी बरते. बाहर का खाने से बचें. घर परिवार में किसी के रिश्ते की बात चल सकती है. आर्थिक लिहाज से शनिवार का दिन लाभ भरा हो सकता है.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. ऑफिस के काम से मन उबाऊ हो सकता है. इस दौरान दोस्तों के साथ वीकेंड पर जाने का ट्रिप बना सकते हैं. धन के मामले में सावधानी बरतें. किसी भी तरह की गैर लेनदेन से बचें.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए रविवार का दिन उतार चढ़ाव वाला हो सकता है. सेहत के मामले में सावधानी बरतें. पूरे दिन कमजोरी सी महसूस होती है. धन के मामले में किसी भी तरह का गलत निर्णय न लें. व्यापार वर्ग के लोगों को बिजनेस में लाभ हो सकता है. 

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा जाने वाला है. जीवनसाथी के साथ ये समय अच्छा जायेगा.काम के लिहाज से कार्यस्थल पर अधिक काम करना पड़ सकता है. धन के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से बचें. सेहत के मामले में सतर्क रहें.

मूलांक से जानें अपना रविवार, 10 नवंबर 2024 का अंक राशिफल

 ये भी पढ़ें: Kartik Purnima 2024 Date: कार्तिक पूर्णिमा कब मनाई जाएगी, यहां देखें सही डेट और इसका धार्मिक महत्व

 

Read More at www.abplive.com