यूपी: बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, दो पक्षों के बीच विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचा था पुलिसकर्मी; वीडियो आया सामने, जाने

बीच सड़क युवक ने पुलिसकर्मी पर थप्पड़ बरसाए। वह दो पक्षों के विवाद पर बीच बचाव करने पहुंचा था। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवकों और पुलिस के बीच मारपीट देखी जा सकती है। वीडियो भिनगा नगर के ईदगाह तिराहे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो वाहनों के भिड़ंत के बाद पुलिस कर्मी बीच बराव करने पहुंची थी। इसी बीच बात बढ़ी तो मारपीट होने लगी।

वायरल वीडियो में एक शख्स सिपाही को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। वहीं हमला करने वाले शख्स के साथ मौजूद एक युवक सिपाही से गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है। यह वायरल वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि तिराहे पर दो लोगों के बीच आपस में गाड़ी टकराने को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हो रही थी। इस पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही वहां पहुंचा और बीच बचाव करने लगा। तभी एक पक्ष पुलिस से ही भिड़ गया।

युवक सिपाही से मारपीट और गाली-गलौज करने लगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर एक नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More at www.asbnewsindia.com