Bonus Share: साल 2024 में शेयरहोल्डर्स को 200% रिटर्न, अब ​1 पर 3 शेयर फ्री देने वाली है कंपनी – bajaj steel industries stock has given 200 percent return in 2024 so far now company giving bonus share record date november 12

Bajaj Steel Industries Bonus Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली बजाज स्टील इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

1961 में शुरू हुई बजाज स्टील इंडस्ट्रीज कॉटन गिनिंग और प्रेसिंग मशीनरी, प्रीफैब्रिकेटेड बिल्डिंग स्ट्रक्चर और रिलेटेड प्रोडक्ट्स की एक प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जनरल इंजीनियरिंग फैब्रिकेशन, मशीनिंग, इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिकल पैनल मैन्युफैक्चरिंग, स्टील डोर, लेजर कटिंग मशीन और अन्य इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं।

साल 2024 में 200 प्रतिशत मजबूत हुआ शेयर

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत बीएसई पर 8 नवंबर को 3445.85 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1800 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर ने साल 2024 में अब तक शेयरहोल्डर्स को 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीनों में कीमत 70 प्रतिशत मजबूत हुई है। इस मल्टीबैगर ने 5 वर्षों में 2600 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Dividend Stocks: एक साल में शेयर से 80% रिटर्न, Q2 में मुनाफा 40% बढ़ा; मिलने वाला है ₹10 का इंटरिम डिविडेंड

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 4 नवंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,724 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,030.60 रुपये 21 दिसंबर 2023 को क्रिएट हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com