Astrologty tips for anger these planets are responsible for anger know remedies to control gussa kam karne ke upay

Astrology: गुस्सा आपके बने बनाएं काम को बिगाड़ सकता है. क्रोध तबाही मचा सकता है. इसीलिए क्रोध किसी के लिए भी अच्छा नहीं है. कई बार आप छोटी-छोटी बात पर गुस्सा मान जाते हैं, या किसी का हंसी मजाक सहन नहीं होता, या क्रोध में कई बार आप अपने मुख से गलत बात बोल देते हैं. इन सभी बातों के लिए इन 4 ग्रहों को जिम्मेदार माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस किसी व्यक्ति को बहुत अधिक क्रोध आता है उनका मंगल, सूर्य, शनि, राहु और चंद्रमा खराब हो सकता है. अगर किसी जातक की कुंडली में  सूर्य और चंद्रमा, मंगल ग्रह एक दूसरे के साथ किसी रूप से संबंध बनाते हैं, तो व्यक्ति को अपेक्षा से अधिक गुस्सा आता है.

जिन लोगों का मंगल खराब होता है, उन लोगों को गुस्सा अधिक आता है. क्रोध को अग्नि तत्व माना गया है, जब अग्नि तत्व अन्य राशियों या ग्रहों के साथ मिलता है तब मनुष्य को गुस्सा आता है. इससे निजात पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.

गुस्सा कम करने के उपाय (Remedies To Control Anger)

  • अगर आपको बहुत अधिक गुस्सा आता है, या आप बहुत क्रोध में आ जाते हैं तो इसके लिए चांदी धारण करें. चांदी को आप किसी भी रुप में धारण कर सकते हैं. चांदी की अंगूठी, चांदी का कड़ा, चांदी की चेन. साथ ही चांदी के साथ मोती भी पहन सकते हैं. चांदी मन को शांत करती हैं. ऐसी मान्यता है कि इसे धारण करने से  गुस्सा आना कम हो जाता है.
  • साथ ही क्रोध पर नियंत्रण पाने के लिए रोज सुबग नियम से सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्य देव को जल अर्पित करना शुभ होता है. इससे मन शांत होता है.
  • साथ ही महादेव की आराधना करने से आप अपने गुस्से पर काबू पा सकते हैं और मन शांत हो सकता है.
  • साथ ही गुस्से पर काबू पाने के लिए चंदन का टीका मस्तक पर लगाएं.इससे राहु दोष से राहत मिलेगी, आपका दिमाग शांत होगा और गुस्सा कम होगा.
  • चंद्रमा के दर्शन करने से या मून लाइट में वॉक करने से भी मन शांत होता है. 

Shani Ki Sade Sati: मेष राशि पर शनि की साढे़ साती कब से लग रही है, क्या इस राशि के लोगों के लिए 2025 कष्टकारी है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

Read More at www.abplive.com