weird twins born with a rare disease and plastic skin in Rajasthan

Plastic Skin Twins: मां बनना किसी भी महिला के लिए सबसे सुखद पल होता है. अपने बच्चे की शक्ल को पहली बार देखकर मां निहाल हो जाती है. लेकिन राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां उनको पहली बार देखते ही डर गई. बताया जा रहा है कि बीकानेर के एक निजी अस्पताल में जन्मे ये बच्चे एक दुर्लभ बीमारी (rare disease) से पीड़ित हैं जिसमें बच्चों की स्किन प्लास्टिक की तरह दिख रही है. लोग इन्हें एलियन बेबी कहकर पुकार रहे हैं. इन जुड़वां बच्चों में एक लड़का है और एक लड़की है.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

प्लास्टिक जैसी स्किन वाले जुड़वां बच्चे 

बीकानेर के नोखा कस्बे के अस्पताल में पैदा हुए इन जुड़वां बच्चों को पहली बार देखकर सब हैरान और परेशान हो गए. बच्चों की स्किन इतनी सख्त थी कि प्लास्टिक जैसी नजर आ रही थी. सख्त स्किन पर कई जगह दरारें दिख रहीं थी.

कहा जा रहा है कि बच्चों को दुर्लभ हार्लेक्विन-टाइप इचिथोसिस बीमारी है जो लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है.इस बीमारी में बच्चे की त्वचा बहुत ज्यादा सख्त होती है और आगे जाकर उसका उठना बैठना तक दुभूर हो जाता है. ऐसे बच्चों के जीवित रहने के चांस बहुत कम होते हैं.

यह भी पढ़ें : बच्चों की मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया का क्या पड़ता है असर? जानें इस्तेमाल पर क्यों बैन लगा रहे हैं कई देश

क्या वाकई हार्लेक्विन पीड़ित जुड़वां बच्चे पहली बार हुए हैं?
डॉक्टरों ने बताया कि हार्लेक्विन-टाइप इचिथोसिस बीमारी मां बाप के जीन में गड़बड़ी होने के कारण होती है और इसके चलते जन्म लेने वाले बच्चे की स्किन सख्त हो जाती है. इस तरह के बच्चों की अविकसित आंखें होती है और आंखों की जगह भी स्किन होती है.

बच्चा जब बड़ा होने लगता है तो शरीर के बड़े होने के कारण सख्त स्किन फटने लगती है और उसमें दर्द होने लगता है.मां बाप के क्रोमोसोम के संक्रमित होने का बच्चे पर पड़ने वाला ये असर इलाज से ठीक नहीं हो पाता. हालांकि नए इलाज की वजह से दस फीसदी बच्चे इस बीमारी से कुछ हद तक लड़ पाने में कामयाब होते हैं. लेकिन उनको भी जीवन भर के लिए त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com