health tips actor abhishek bachchan phobia of fruits know what is fructophobia

Fructophobia : फोबिया यानी किसी चीज का डर होना. हर इंसान को किसी न किसी चीज से खास तरह का फोबिया होता है. इसकी वजह से उन्हें कई समस्याएं भी हो सकती हैं. अब बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को ही ले लीजिए. जिन्हें फलों से ही डर लगता है.

जो फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, वे इस एक्टर के लिए किसी संकट से कम नहीं है. फल को देखते ही उनकी सांस ऊपर-नीचे होने लगती है और परेशान हो जाते हैं. अगर आपको भी इस तरह की प्रॉब्लम है तो आइए जानते हैं ये कौन सी बीमारी है, इसका कारण क्या है और इससे कैसे बचा जा सकते है…

ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव

फलों से डर लगना कौन सी बीमारी है

फलों को लेकर मन में डर होना फ्रुक्टोफोबिया (Fructophobia) कहलाता है. यह एक तरह का गंभीर साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर है. जो इंसान की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. इसलिए इसे समय पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी हो जाता है.

फ्रुक्टोफोबिया का कारण क्या होता है

1. कुछ लोगों को बचपन में फलों से जुड़े कुछ नकारात्मक अनुभव हो सकते हैं.

2. फल खाने से एलर्जी या पाचन जैसी समस्याएं होने से भी फ्रुक्टोफोबिया हो सकता है.

3. कुछ कल्चर ऐसे भी हैं जहां फलों को अपवित्र माना जाता है, जिसकी वजह से ये फोबिया हो सकता है.

फ्रुक्टोफोबिया के लक्षण क्या हैं

फलों को देखते ही डर लगना

फलों को देखकर या सुनकर तनाव या चिंता

फल खाने की इच्छा न करना

फलों को लेकर बुरे ख्याल

फ्रुक्टोफोबिया का लाइफ पर असर

फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जिनकी कमी से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा फ्रुक्टोफोबिया की वजह से बहुत से लोग सोशल होने से भी बच सकते हैं. इसकी वजह से स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, जिनका जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.

फ्रुक्टोफोबिया का इलाज

कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी (CBT)

एक्सपोजर थेरेपी

स्ट्रेस और डिप्रेशन के लिए दवाईयां

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com