Folk singer Sharda Sinha admitted to hospital suffering from multiple myeloma cancer

Folk singer Sharda Sinha: भारत की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की हालत गंभीर हैं. बताया जा रहा है कि वह 4 नवंबर से वेंटिलेटर पर हैं. दरअसल, उन्हें कैंसर (Cancer) हुआ है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शारदा सिन्हा 2018 से मल्टीपल मायलोमा (multiple myeloma) से जूझ रही हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर हैं.

बता दें कि शारदा सिन्हा ने कई भाषा में लोकगीत गाए हैं. वह मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों में आवाज दे चुकी हैं, इसके अलावा बॉलीवुड में भी मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस बीमारी से शारदा सिन्हा जूझ रही हैं, इसके लक्षण और बचाव क्या है. 

ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव

किस बीमारी से जूझ रही है लोक गायिका शारदा सिन्हा 

शारदा सिन्हा मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं, 2018 से उन्हें यह बीमारी हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है, जो शरीर के प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करता है. प्लाज्मा कोशिकाएं एक प्रकार के व्हाइट ब्लड सेल्स होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से बचाने के लिए एंटीबॉडी बनाते हैं.

मल्टीपल मायलोमा में यह कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है और इन कोशिकाओं को प्रभावित करती है, जिससे हड्डी, किडनी और इम्यून सिस्टम पर असर पड़ता है. 

मल्टीपल मायलोमा के लक्षण 

मल्टीपल मायलोमा का इलाज 

मल्टीपल मायलोमा में कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, इम्यूनोथेरेपी और कुछ सपोर्टिव थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसके प्रभाव को कंट्रोल किया जा सकता है.

मल्टीपल मायलोमा से बचाव 

मल्टीपल मायलोमा के लिए कोई सटीक रोकथाम नहीं है, लेकिन लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए जाएं तो इस बीमारी को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसमें हेल्दी डाइट जिसमें विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में हो ऐसी डाइट का सेवन करना चाहिए. धूम्रपान शराब जो हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर करें, इससे बचाव करना चाहिए. मोटापे को कंट्रोल करना चाहिए, नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, तनाव से बचना चाहिए और रेगुलर हेल्थ चेकअप और मॉनिटरिंग जरूरी है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com