numerology According Mulank 5 6 and 3 get angry very quickly

Numerology: अंक शास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक है, जिनको बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने की वजह से इन लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आइए जानते है कौन से है वो मूलांक जिनको गुस्सा काफी जल्दी आता है. 

मूलांक 3
अंकज्योतिष के मुताबिक जिन भी लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 को हुआ है, ऐसे व्यक्ति को छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता है. ये लोग स्वभाव से भले होते हैं लेकिन इनका गुस्सा इन्हें व्यक्तिगत रूप से नुकसान पहुंचाता है. मूलांक 3 का स्वामी बुध ग्रह होता है. बुध ग्रह को सभी ग्रहों का स्वामी भी कहा जाता है. बात की जाए मूलांक 3 वाले लोगों के स्वभाव की तो इन्हें किसी के आगे झुकना पसंद नहीं होता है. मूलांक 3 के लोग साहसी, वीर, संघर्षशील और कभी न हार मानने वाले प्रवृत्ति के होते हैं. ये लोग कभी भी अन्याय होता देख नहीं पाते हैं. इनका गुस्सा इनके लिए सही और गलत दोनों है.

मूलांक 4
मूलांक 4 का अंकज्योतिष में अहम महत्व है. अंकज्योतिष के मुताबिक जिन भी लोगों का जन्म 04, 13, 22 या 31 को हुआ है, उनका अंक 4 है. मूलांक 4 के लोगों को गुस्सा हर बात पर आता है. जिस वजह से इनके साथ सामंजस्य स्थापित कर पाना मुश्किल होता है. अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण इनसे लोग हमेशा दूरी बनाकर रखते हैं. जिन भी लोगों का मूलांक 4 है ऐसे लोग स्वभाव से बेहद चतुर चालाक और कूटनीतिज्ञ किस्म के होते हैं. ऐसे जातकों के लिए राजनीतिक करियर के लिहाज से बढ़िया क्षेत्र साबित हो सकता है. अपनी जिद के कारण ये लोग अक्सर अपना नुकसान करवा लेते हैं. हालांकि ये लोग भरोसेमंद और जिम्मेदार होते हैं.

मूलांक 6
अंकज्योतिष के मुताबिक जिन भी लोगों का जन्म 06, 15 या 24 को हुआ है, उनका मूलांक 6 है. अंकशास्त्र में मूलांक 6 वालों की बात करें तो ये इन मूलांक वालों का स्वभाव हंसमुख और मिलनसार होता है. ये लोग बेहद परिश्रमी और हिम्मत न हारने वाले लोग होते हैं. जो बुरे से बुरे समय भी हार नहीं मानते हैं. दूसरे लोगों को अपनी बातों से आकर्षित करने का गुण इनमें होता है. लेकिन इन्हें भी बहुत जल्दी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है. जिसके कारण उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ती है.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर ले रहे हैं iPhone 16 तो जान लीजिए इस अंक का महत्व

Read More at www.abplive.com