Diwali Laxmi Pujan Shubh Muhurat 2024 India Top City Lucknow Jaipur Bhopal Ayodhya Delhi

Diwali 2024 Laxmi Puja Muhurat: दीपावली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. दिवाली पर प्रदोष काल में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होती है. घर को सजाया जाता है, रंगोली बनाते हैं. पटाखे जलाते हैं. दिवाली का त्योहार अमावस्या की रात को मनाया जाता है.

मान्यता है कि इस रात को जो मां लक्ष्मी का पूजन करता है उसके घर में देवी लक्ष्मी विराजमान होती है. पंचांग के अनुसार इस साल 2024 में आपके शहर में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का समय क्या है आइए जानें.

दिवाली 31 अक्टूबर को क्यों मनाएं ?

इस साल दिवाली की डेट को लेकर बहुत कंफ्यूजन हो रहा है. जानकारों के अनुसार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाना शुभ और शास्त्र संवत होगा.

दिवाली पर अमावस्या तिथि, लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल और निशिता काल मुहुर्त 31 अक्टूबर 2024 को ही प्राप्त हो रहा है. 1 नवंबर को शाम में अमावस्या की तिथि समाप्त हो जाएगी. ऐसे में जो लोग 1 नवंबर को दिवाली मनाएंगे, वो शुभ नहीं होगा.

दिवाली 2024 आपके शहर में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त













मुंबई शाम 06.57 – रात 08.31, 31 अक्टूबर
दिल्ली शाम 05.36 – शाम 06.16
चेन्नई शाम 05.42 – शाम 06.16
पुणे शाम 06.54 – रात 08.33
कोलकाता शाम 05.45 – शाम 06.16
जयपुर शाम 05.44 – शाम 06.16
हैदराबादा शाम 05.44 – शाम 06.16
चंडीगढ़ शाम 05.35 – शाम 06.16
बेंगलुरु शाम 06.47 – रात 08.21
अहमदाबाद शाम 06.52 – रात 08.35

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश के साथ इन देवी-देवताओं की पूजा करें

दिवाली पर लक्ष्मी गणेश के अलावा देवी सरस्वती, देवी पार्वती, कुल देवता, घर के वास्तु देवता, ग्राम देवता, कलश, नवग्रह और अपने इष्टदेव की पूजा भी करनी चाहिए.

इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में गोमती चक्र, लघु नारियल, कमल गट्‌टा, पीपी कौड़ी, पारद लक्ष्मी प्रतिमा, मोती शंख, दक्षिणावर्ती शंख, कुबेर देव की मूर्ति भी रखें.

Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी कब ? इस दिन कर लें ये काम, नहीं होंगे नर्क के दर्शन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com