आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में आमिर खान को अलजाइमर बीमारी होती है। सिर में चोट लगने के कारण उन्हें ये बीमारी हो जाती है और इसकी वजह से वो चीजें भूल जाते हैं। इस फिल्म में उनकी प्रेमिका का रोल असिन ने निभाया है। फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि इसे क्रिटिक्स ने भी सराहा। लोगों को असिन की एक्टिंग काफी पसंद आई और इसी के साथ ही उन्होंने साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में भी अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद एक्ट्रेस ने बैक टू बैक सुपरस्टार्स के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं। इनमें ‘खिलाड़ी 786’, ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सफल करियर के बीच ही असिन ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और घर बसाने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
अचानक गायब हुईं असिन
फिल्मों से दूर होने के बाद भी असिन सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और हौके-मौके अपनी तस्वीरें और लाइफ अपडेट साझा किया करती थीं। साल 2017 में असिन बेबी गर्ल की मां बनीं। इसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया से भी दूर हो गईं। अब बीते सात सालों से असिन की कोई झलक देखने को नहीं मिली है। वो सोशल मीडिया पर भी अपनी कोई नई तस्वीर पोस्ट नहीं करती हैं। हर साल बस उनका एक अक्टूबर या नवंबर के महीने में सामने आता है और हर बार इसका मकसद भी एक ही होता है। वो हमेशा अपनी बेटी अरिन के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा करती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है।
यहां देखें पोस्ट
ग्रीस में मनाया बेटी का बर्थडे
असिन की बेटी अब सात साल की हो गई है। एक्ट्रेस ने अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ मिलकर ग्रीस में अपनी बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इसकी झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। उन्होंने एक पोस्ट कर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, वहीं उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो स्टोरी पर भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनकी कोई भी झलक देखने को नहीं मिल रही, सिर्फ उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ केक काटती दिख रही है। स्टोरी में उन्होंने अपने पति की भी झलकियां दिखाई हैं।
कौन हैं असिन के पति
असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी। असिन के पति राहुल माइक्रोमैक्स के फाउंडर हैं। फिलहाल असिन फिल्मों से क्यों दूर गईं, इसकी जानकारी नहीं है। अब वो अपनी तस्वीरें क्यों नहीं पोस्ट करतीं। इस पर भी उन्होंने कभी बात नहीं की। याद दिला दें, बीते साल खबरें आई थीं कि असिन का तलाक हो गया है, जिस पर उन्होंने रिएक्ट करते हुए साफ किया था कि सिर्फ अफवाह है, वो अभी राहुक शर्मा के साथ मैरिड हैं और खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in