Copyright Strike On Singham Again Theme Track: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलने वाला है. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, दोनों फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. लेकिन इस क्लैश से पहले ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को उलझा दिया है. ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने ‘सिंघम अगेन’ के थीम ट्रैक पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेज दिया है.
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का टाइटल ट्रैक कुछ दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. ट्रैक लोगों को पसंद आया और इसने महज 24 घंटों के अंदर 21 मिलियन यूट्यूब व्यूज हासिल कर लिए थे. इस बीच ‘भूल भुलैया 3’ के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने इस ट्रैक पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेज दिया जिसके बाद ट्रैक को यूट्यूब से हटाना पड़ा.
बिना परमिशन लिए यूज किया ट्यून
बता दें कि सिंघम के थीम सॉन्ग के राइट्स टी-सीरीज के पास है और रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ के थीम ट्रैक के लिए टी-सीरीज से परमिशन नहीं ली थी. मेकर्स ने बिना राइट्स लिए ही सिंघम ट्यून का इस्तेमाल किया. ऐसे में गाने को डिलीट करके ‘सिंघम अगेन’ की टीम ने पूरी तरह से नई धुन के साथ टाइटल ट्रैक को दोबारा रिलीज किया है. इस गाने को अब तक 20 मिलियन लोग देख चुके हैं.
‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट
‘सिंघम अगेन’ को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. ये कॉप यूनिवर्स की उनकी तीसरी फिल्म है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में कई सितारे एक साथ पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले हैं जिनमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर शामिल हैं. वहीं अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन का किरदार अदा करेंगे. ‘सिंघम अगेन’ में अक्षय कुमार और सलमान खान का भी कैमियो है.
ये भी पढ़ें: मन्नत ही नहीं, विदेशों में भी हैं शाहरुख खान के आलीशान बंगले, करोड़ों में है हर आशियाने की कीमत
Read More at www.abplive.com