Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के तीसरी तिमाही में प्रॉफिट में बढ़ोतरी से कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल आया है। ई-कॉमर्स और टेक कंपनी Amazon के प्रमुख Jeff Bezos की तुलना में मस्क की वेल्थ लगभग 61 अरब डॉलर बढ़ गई है। उनकी वेल्थ का लगभग 75 प्रतिशत टेस्ला के शेयर्स से मिलता है। स्पेस सेक्टर से जुड़ी SpaceX, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी xAI के भी मस्क चीफ हैं। टेस्ला के तिमाही रिजल्ट की घोषणा के बाद उन्होंने बताया कि कंपनी की व्हीकल सेल्स में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। मस्क ने कहा कि Cybertruck ने अपना पहला तिमाही प्रॉफिट हासिल किया है।
अमेरिका में अगले महीने होने वाले प्रेसिडेंट के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार Donald Trump का मस्क समर्थन कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि अगर ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद उन्हें सरकार में पोजिशन की पेशकश की जाती है, तो वह ऑटोनॉमस व्हीकल्स के लिए अप्रूवल पर जोर देंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर वह दूसरी बार अमेरिका के प्रेसिडेंट बनते हैं तो वह ब्यूरोक्रेसी की ओर से अड़चनों को न्यूनतम करने के लिए मस्क को एक नए डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने की पेशकश करेंगे।
पिछले वर्ष टेस्ला की मॉडल Y दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota की Corolla लगभग दो दशक से इंटरनेशनल मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। पिछले वर्ष यह बिक्री के लिहाज से चौथे स्थान पर रही है। Jato Dynamics के डेटा के अनुसार, पिछले वर्ष टेस्ला ने मॉडल Y की लगभग 12.2 लाख यूनिट्स बेची हैं। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 64 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। टोयोटा ने कोरोला की बिक्री में लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले वर्ष टोयोटा की RAV4 लगभग 10.8 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। इसके बाद Honda की CR-V (8,46,000 यूनिट्स) थी। टेस्ला की मॉडल 3 ने भी सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में जगह बनाई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Technology, Features, Market, Demand, Sales, Donald Trump, Election, Social Media, Elon Musk, Toyota, Amazon, Networth
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com