PM Narendra Modi congratulated the soldiers on Infantry Day, know what he said

78th Infantry Day: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्फैंट्री दिवस के अवसर पर भारतीय सैनिकों के साहस और हिम्मत को सलाम किया. उन्होंने भारतीय सेना की सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा इन्फैंट्री को ताकत, वीरता और कर्तव्य का प्रतीक बताते हुए इसे हर भारतीय के लिए प्रेरणा बताया.

हर साल 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है. इस बार 78वां इन्फैंट्री दिवस मनाया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्मी डे पर दी शुभकामनाएं 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “इन्फैंट्री दिवस पर हम सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों के अदम्य साहस और हिम्मत को सलाम करते हैं, जो हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वे हर चुनौती के सामने डटकर खड़े होते हैं, ताकि हमारे देश की सुरक्षा बनी रहे. इन्फैंट्री हमारे लिए ताकत, वीरता और कर्तव्य का प्रतीक है, जो हर भारतीय को प्रेरित करती है.” गौरतलब है कि भारतीय सेना के पैदल जवानों को इन्फैंट्री कहा जाता है. इसके योगदान को मान्यता देने के लिए इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है. 

जम्मू-कश्मीर की रक्षा में निभाई थी अहम भूमिका

साल 1947 में 27 अक्टूबर के ही दिन भारत के पैदल सैनिकों का पहला सैन्य दस्ता श्रीनगर के हवाई अड्डे पर उतरा था. इस इन्फैंट्री ने तब आक्रमणकारियों द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य की रक्षा में अहम भूमिका निभाई थी. सिख रेजिमेंट की इस बटालियन ने जम्मू और कश्मीर के लोगों को पाकिस्तानी कबाइलियों और पाकिस्तानी सेना की बुरी नीयत से बचाया था. इस बहादुरी भरे कदम ने पाकिस्तान के जम्मू और कश्मीर पर कब्जा करने की योजना को नाकाम कर दिया.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारतीय इन्फेंट्री दिवस पर सभी सैनिकों को शुभकामनाएं. इन्फेंट्री हमारे देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उनकी बहादुरी, साहस और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है. भारत को अपने वीर इन्फैंट्री सैनिकों पर गर्व है.ज्ञात हो कि इन्फैंट्री को युद्ध की रानी भी कहा जाता है और इसकी शुरुआत मानव इतिहास के पहले युद्ध से मानी जाती है. 

Read More at www.abplive.com